| |

अक्षय तृतीया से पहले सोने की कीमतों में बड़ा बदलाव, चांदी की चमक भी हुई तेज, फटाफट जानिए ताजे रेट

सोने के वायदा भाव
बात अगर सोने के वायदा भाव की करें तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Gold Commodity rates) में जून सोने के दाम 315 रुपये या 0.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,742 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए. वहीं अगस्त सोने के भाव 269 रुपये या 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 10 ग्राम सोने के दाम 46,696 रुपये हो गए. सोने के दामों में आई उछाल पर बाजार विश्लेषकों का कहना है कि, कारोबारियों की ताजा लिवाली का प्रभाव सोने के भाव में देखने को मिला है. सोना वैश्विक स्तर पर 0.06 प्रतिशत बढ़कर 1,746.40 डॉलर प्रति औंस हो गया.

चांदी के वायदा भाव
अब बात चांदी के दामों की करें तो शुक्रवार को चांदी की चमक (Silver Price) में भी तेजी देखने को मिली है. 5 मई 2020 चांदी के रेट शुक्रवार को एमसीएक्स पर 359 रुपये की बढ़त के साथ 42,165 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए. जबकि, 3 जुलाई चांदी के वायदा भावों में 391 रुपये की उछाल आई जिससे चांदी 42,920 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड करती देखी गई.

अक्षय तृतीया पर डिमांड
बाजार विश्लेषकों का मानना है कि, 26 अप्रैल को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के दौरान सोने की डिमांड में इजाफा हो सकता है. मगर लॉकडाउन की वजह से बाजार बंद हैं ऐसे में लोगों को सोने की खरीददारी करना मुश्किल हो सकता. वहीं World Gold Council के ताजाआंकड़ों का कहना है कि, जिन लोगों ने कभी सोना नहीं खरीदा अब 29 फीसदी खुदरा विशेषक भी सोने में निवेश करना चाहते हैं. जिससा कारण है सोने के दामों में उछाल.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *