अगर आपके हाथों में भी है ‘X’ का निशान, तो इसके पीछे छुपा है ये गहरा राज़ !
अगर आपके हाथों में भी है ‘X’ का निशान, तो इसके पीछे छुपा है ये गहरा राज़ ! – मिस्र के विद्वानों के अनुसार सिकंदर महान के हाथों में इस तरह ‘X’के चिन्ह देखे गए थे, सिकंदर की हथेली के अलावा यह चिन्ह शायद ही किसी की हथेली में पाया गया, अनुमान लगाया गया है कि दुनियाभर में केवल 3 फीसदी लोगों के हाथों में ये चिन्ह पाया जा सकता है, यह बहुत कम देखने को मिलता है,
7वीं 8वीं और 10वीं पास के लिए निकली है बंपर भर्ती 10000 पदों पर होगी भर्ती
आप भी हो गए हैं बेरोजगारी से परेशान ? एक टेस्ट दें और पा लें नौकरी..
प्राइवेट सेक्टर में निकली है बंपर भर्ती विभिन्न पदों पर जल्दी करें आवेदन
इस शोध में शोधकर्ताओं ने जीवित और मृत दोनों ही तरह के दो मिलियन लोगों के बारे में जानकारी एकत्रित की, इनका शोध करने पर उन्होंने पाया कि जिनके हाथों में X रेखा थी वे कोई बड़े नेता, कोई लोकप्रिय व्यक्ति या ऐसे कोई व्यक्ति थे जिन्हें बड़े-बड़े कामों के लिए याद किया जाता है, इनका भाग्य काफी ज्यादा अच्छा होता है,
जिस भी व्यक्तियों के केवल एक हाथ में ये चिन्ह होता है वे प्रतिष्ठा पाने वाले और सफलता उनके कदम चूमने वाली होती है, लेकिन जिन व्यक्तियों के दोनों हाथों में ये रेखाएं होती हैं वे बड़े काम करने वाले प्रसिद्ध व्यक्ति होते हैं. ये उन लोगों में से होते हैं जिन्हें मरने के बाद भी याद किया जाता है.