अपनी बेटियों को हल में जोतने को मजबूर था किसान, सोनू सूद को पता चला तो दे दिया ये गिफ्ट
सोनू सूद वो इंसान है जो कही न कही जीवन में हर किसी की मदद करने को आगे आते रहते है और जिस तरह से सोनू सूद हर किसी की मदद करते है वो दिल को खुश करने वाला ही होता है क्योंकि ये हर किसी के बस का है भी नही. खैर जो भी है अभी हम जिस सम्बन्ध में बात कर रहे है वो थोड़ी सी अलग है. ये बात किसी को घर पहुंचाने वाली नही बल्कि एक पूरे परिवार का घर संवार देने की है. यहाँ पर एक किसान की व्यथा है जिसे सोनू सूद ने दूर करने का काम किया है.
मामला चित्तूर का है जहाँ पर रहने वाला एक किसान जिसके पास में बैल तक लाने का पैसा नही बचा था इसलिए उसने मजबूरी में अपने दोनों बेटियों को हल में लगाया और फिर खेत को जोतने में लग गया जिसकी तस्वीरे इन्टरनेट पर काफी वायरल हुई.
TOMORROW MORNING HE WILL HAVE A PAIR OF OX 🐂 TO PLOUGH THE FIELDS. LET THE GIRLS FOCUS ON THEIR EDUCATION.. कल सुबह से दो बैल इसके खेत जोतेंगे. किसान हमारे देश का गौरव है।PROTECT THEM. 🙏 HTTPS://T.CO/OWABJIB1JD
— SONU SOOD (@SONUSOOD) JULY 26, 2020
सोनू सूद ने पहले तो इस सम्बन्ध में वादा करते हुए कहा कि वो इस पर कुछ करेंगे और मदद करने का वादा करते हुए सोनू सूद ने कहा कि वो उनको दो बैल उपलब्ध करवा देंगे वो लोग बस अपनी बच्चियो को पढ़ाने पर ध्यान दे. मगर जब उनके पास में उनका तोहफा पहुंचा तो उन लोगो की ख़ुशी का भी ठिकाना नही रहा क्योंकि सोनू सूद ने उनके लिए बैल नही बल्कि एक पूरा ट्रेक्टर भेज दिया जिसके जरिये वो अब अपने खेत को जोत सकेंगे और उनकी अच्छे से मदद हो गयी है.
I AM GLAD WE COULD BRING THIS CHANGE IN THEIR LIFE. TIME FOR EVERYONE TO COME FORWARD AND SAVE THE FARMERS OF OUR COUNTRY. @KARAN_GILHOTRA @SONALIKA_INDIA HTTPS://T.CO/ZW5TDZEA00
— SONU SOOD (@SONUSOOD) JULY 27, 2020
हालांकि कई लोग सोशल मीडिया पर सोनू सूद को ये समझाते हुए नजर आये है कि कई लोग है जो गलत तरीके से खुदको जबरदस्ती का मजबूर दिखाकर के उनका फायदा उठा रहे है और इस वजह से उनको थोडा सावधान रहने की, ज़रा संभलकर के रहने की जरूरत है वरना उनका पैसा व्यर्थ ही जाएगा.