अपने घर मे माँ लक्ष्मी की कृपा बनाये रखना चाहते है तो ये पाँच उपाय करें।
अपने घर मे माँ लक्ष्मी की कृपा बनाये रखना चाहते है तो ये पाँच उपाय करें।
अगर आप चाहते है कि माँ लक्ष्मी की कृपा आपके घर पर सदैव बनी रहे इसके लिए आप यह पाँच उपाय करें जिससे आपके घर मे सुख – शान्ति और समृद्धि बनी रहेगी।
1. घर मे डांसिंग गणेशा की प्रतिमा को ऐसे जगह स्थापित करे जिससे कि आपके मुख्य द्वार पर गणेश जी की दृष्टि सदैव बनी रहे।
सैलरी ₹35000 8वीं 10वीं पास के लिए किस विभाग में निकली है 10000 पदों पर बंपर भर्ती
आप भी हो गए हैं बेरोजगारी से परेशान ? एक टेस्ट दें और पा लें नौकरी..
2. अगर आप चाहते है कि आपके धन मे बृद्धि हो तो माँ लक्ष्मी के साथ कुबेर जी की भी प्रतिमा स्थापित करें और एक बात का ध्यान दे कि कुबेर जी उत्तर दिशा के स्वामी है, इसलिए कुबेर जी की प्रतिमा को उत्तर दिशा मे स्थापित करें।
सैलरी ₹25000 सुनहरा मौका टाटा कंपनी में निकली है बंपर भर्ती
माँ लक्ष्मी धन का सुख देती है और कुबेर जी आपकी आय मे बढ़ोतरी करते है इसलिए दोनो को एक दूसरे का पूरक माना जाता है।
3. जिस घर मे माँ लक्ष्मी हाथो मे शोभा पाने वाली दक्षिणावर्ती शंख लिए माँ लक्ष्मी विराजमान होती है उस घर मे धन से संबंधित कोई समस्या नही आती है।
4. वास्तु के अनुसार शंख को लाल कपड़े मे लपेटकर पूजा स्थान पर रखना चाहिए और नियमित रूप से पूजा करना चाहिए।
5. नारियल को माँ लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है इसमे एकाक्षी नारियल को बहुत शुभ माना गया है। जिस घर मे इसकी नियमित पूजा की जाती है, उस घर मे नेगेटिव एनर्जी नही रहती है और घर की दरिद्रता दूर भागती है और घर मे सुख – शान्ति और समृद्धि बनी रहती है।
अगर आप ईश्वर या प्रकृति से कुछ मांगते हो तो आप के मांग मे वो चाहत होनी चाहिए क्योंकि बिना चाहत की मांग से आपको कुछ नही मिलेगा।