| | |

अपने टूटे दिल के साथ फूट-फूटकर रोई नेहा कक्कड़, फिर उठाया बड़ा कदम

बॉलीवुड इंडस्ट्री पर अपनी आवाज के दम पर राज करने वाली नेहा कक्कड़ (neha kakkar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. नेहा हर दिन अपना कोई नया वीडियो या फोटो शेयर करती हैं जो तुरंत वायरल हो जाती हैं. नेहा के पास सिर्फ सुरीली आवाज ही नहीं बल्कि गजब का एक्टिंग टैलेंट भी है. नेहा कभी अपने गानों से सुर्खियां बटोरती हैं तो कभी अपने ब्रेकअप के कारण. हाल ही में नेहा ने एक ऐसा वीडियो (Neha kakkar video) शेयर किया है जिसमें वह फूट-फूटकर रोती हुई नजर आ रही हैं.

सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ का दर्द
नेहा ने अपने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वह शुरुआत में फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं और उसके बाद एक दीवा का अतवार ले लेती हैं. यह वीडियो उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है जिनका दिल टूटा हुआ है और वो मूव ऑन नहीं कर पा रहे हैं. क्योंकि, नेहा खुद इस वीडियो में फैंस को पास्ट से मूव ऑन करने की सलाह फिल्मी अंदाज में दे रही हैं. बता दें, नेहा कक्कड़ का भी कुछ समय पहले हिमांश कोहली (himansh kohli) से ब्रेकअप हुआ है.

फैंस ने की जमकर तारीफ
नेहा के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. नेहा ने इस वीडियो में कई लोगों को टैग कर मूव ऑन चैलेंज दिया है. इस वीडियो को नेहा ने अपने नए सॉन्ग ‘जिनके लिए’ (jinke liye) के साथ बनाया है. वैसे इस पोस्ट से इतना तो साफ है कि, सिंगर खुद भी अब अपने टूटे दिल को जोड़ने की कोशिश कर रही हैं और अपनी इसी कोशिश को वह फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. नेहा के इस चैंलेंज को कई लड़कियों ने एक्सेप्ट करते हुए वीडियो बनाया है.

तकिया ड्रेस से मचाई थी सनसनी
बता दें, इससे पहले नेहा कक्कड़ ने तकिया ड्रेस पहनकर इंटरनेट पर सनसनी मचाई थी. साथ ही अपनी तस्वीरों के साथ फैंस को #PillowChallenge भी दिया था.Neha-Kakkar-pillow-dressबहरहाल आप भी नेहा कक्कड़ की तरह ही लॉकडाउन में मस्ती करते रहिए और खुश रहिए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *