अब बड़ी हो गयी है ऐक्ट्रेस भाग्यश्री की बेटी, दिखती है हीरोइनों से कई ज्यादा खूबसूरत
अब भाग्य श्री का दौर चला गया लेकिन लगता है कि उनकी लीगेसी लेकर के चल रही उनकी बेटी फिर से उस दौर को लाने वाली है. भाग्यश्री की बेटी का नाम है अवन्तिका दासानी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अवंतिका अब हाल ही में बड़ी हुई है यानि उनकी उम्र तकरीबन 20 के पार तो हो ही गयी है
और वो अपनी पढ़ाई भी काफी काफी पूरी कर चुकी है. ऐसे में एक बात तो पूरी तरह से साफ़ ही है कि अब वो अपना करीयर बनाने के लिए भी तैयार है. बीच में तो ऐसी रिपोर्ट्स भी आयी थी कि सलमान खान खुद भाग्य श्री की बेटी को लांच करने जा रहे है.
बाद में कभी इस पर कोई बड़ी चर्चा देखने को ही नही मिली. खैर चाहे वो कुछ खुद इस पर न बोल रही हो लेकिन अगर इतने सारे कयास लग रहे है तो मतलब तो साफ़ है कि कही न कही कुछ तो है
जो अवंतिका को बॉलीवुड से जोड़ रहा है और वो इंडस्ट्री में न जाने कब एंट्री ले लेती है इस बात पर कोई कुछ भी नही जानता है.
खैर जो भी है बदलते हुए वक्त के साथ में कई चीजे है जो नजर आती ही है और हम भी इस बात को मानते है. बाकी तो जो है सो है ही. अवंतिका अगर इंडस्ट्री में आती है तो फिर भाग्यश्री के फैन्स उसका जमकर के सपोर्ट करेंगे इस बात में कोई संशय नही है.