|

अब मिलेगी मनचाही नौकरी, बस करना होगा ये आसान सा उपाय…

यदि आपको नौकरी नहीं मिल रही है, तो महीने के पहले सोमवार को सफ़ेद वस्त्र में काले चावल डालकर पोटली बना ले | अब इसे माँ काली के चरणों में रख दे, ऐसा बताया जाता है कि इससे नौकरी में आ रही दिक्क़ते दूर होती है | इसके अलावा आप रोजाना सुबह के समय पक्षियों को 7 प्रकार के दाने खिलाये | और प्रत्येक सोमवार को शिवलिंग पर जल अर्पित करे और अक्षत चढ़ाए | इस बात का ध्यान रखे की अक्षत खंडित ना हो
दूर होगी हर बाधा
 
 
यदि नौकरी मिलने में परेशानी का सामना कर रहे है या कार्यक्षेत्र में किसी प्रकार की परेशानी पैदा हो रही है | तो आप घर में हनुमान जी की ऐसी तस्वीर स्थापित करे, जिसमे वे उड़ रहे हो | आप हनुमान जी की ऐसी प्रतिमा की रोजाना पूजा करे और प्रत्येक मंगलवार को बजरंग बाण का पाठ करे | इससे नौकरी में आ रही बाधाएं दूर होगी | इसके अलावा आप एक नीम्बू में चार लौंग गाड़ दे और ॐ श्री हनुमते नमः मंत्र का 108 बार जाप करे | अब इस नीम्बू को अपने बैग में रख दे, जिसे आप अपने साथ ले जा रहे हो | इस उपाय से आपकी हर परेशानी दूर होगी |
इंटरव्यू से पहले करे ये उपाय
 
 
यदि आप इंटरव्यू के लिए जा रहे है, तो आप घर से निकलने से पहले हनुमान चालीसा का पाठ करे | इसके अलावा स्नान के समय नहाने के पानी में थोड़ी सी हल्दी मिला ले | इसके पश्चात इष्टदेव के सामने 11 अगरबत्ती और दीप जलाये | अब घर से निकलते समय दांया पैर बहार निकाले | साथ ही दही शक्कर खाकर ही निकले | इससे आपको सफलता अवश्य मिलेगी |

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *