अभी कुछ टाइम पहले की थी सगाई, अब शादी से पहले बच्चे के पिता बनने जा रहे हार्दिक पंड्या
जब भी हम लोग क्रिकेटरो की दुनिया में ऐसे नाम की बात करते है जो अपने आप में एकदम फ्री माइंड है जिसे आम तौर पर इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि दुनिया को क्या फर्क पड़ता है तो वो फिर एक ही नाम है और वो है हार्दिक पंड्या. हार्दिक हमेशा से ही लोगो के बीच में अपनी एक अलग पहचान रखते आये है और अपने कई डिसीजन ऐसे भी लिए है जो हार्दिक ने सबको चौंकाया है.
अब कुछ माह पहले की ही बात है जब हार्दिक ने ऐलान किया था कि उन्होंने सगाई कर ली है और सगाई उनकी हुई है नताशा से जो कि एक जानी मानी ऐक्ट्रेस है. बात अपने आप में ठीक भी है हर किसी को करनी ही होती है कभी न कभी. मगर हाल ही में हार्दिक ने जो ऐलान कर दिया है उसे सुनकर के तो उनके अपने फैन भी काफी हद तक चौंक गये है.
हार्दिक ने अपने इन्स्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया है कि ऊनकी मंगेतर और होने वाली पत्नी नताशा स्तेनोकोविच प्रेग्नेंट है. उन्होंने अपना और नताशा का एक फोटो भी शेयर किया है जिसमे नताशा का बेबी बंप नजर आ रहा है. नताशा का ये लुक अपने आप में हर किसी को चौंका रहा है क्योंकि किसी ने भी एक्स्पेक्ट नही किया था कि ये कपल शादी से पहले ही इतनी बड़ी खबर दे देगा.
खैर दे दी है तो फिर उनको मिलने वाली बधाईयो का दौर भी जारी हो गया है. सब लोग काफी ज्यादा खुश है और हार्दिक भी ख़ुशी के साथ में अपनी तरफ से लोगो के लिए अच्छा फील कर रहे होंगे. हाँ कई लोगो को ये चीज शायद ठीक न लगे कि शादी से पहले ये सब लेकिन अब अगर ये उनकी लाइफ है तो चॉइस भी हार्दिक की ही है.