अमिताभ बच्चन ने भी बाबा का ढाबा वाले को दिये थे इतने सारे रूपये, खुद बताया
क्या आप जानते है कि बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन भी बाबा का ढाबा को देखकर के काफी ज्यादा भावुक हो गये थे और इतने भावुक हो गये थे कि उन्होंने खुद भी अपनी तरफ से पैसा देकर के उनकी मदद की थी.
इस बारे में उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति शो में रवीना टंडन के सामने बैठते वक्त बताया कि उन्होंने भी बाबा का ढाबा वाले को साढ़े पांच लाख रूपये की मदद की थी. कांता प्रसाद के पास में पहले कुछ नही था लेकिन अब उन्होंने अपना रेस्टोरेंट खोल लिया है और वो ठीक जीवन बिता रहे है. यानी अब बच्चन साहब खुश भी महसूस कर रहे है कि उनके कारण से किसी व्यक्ति की किसी के परिवार की जिन्दगी ही पूरी तरह से बदल गयी है.
वैसे सिर्फ बच्चन साहब ही नही बल्कि देश दुनिया से ऐसे कई सारे छोटे बड़े लोग है जिन्होंने कांता प्रसाद की मदद की थी और उनके लिए पैसा जमा किया था. बादमे हालांकि कुछ एक हरकते बाबा की ऐसी भी थी जिससे उनकी मदद करने वाले लोग ही उनसे नाराज हो गये और फिर सवाल खड़े होने लग गये जो होने कही न कही लाजमी भी थे, खैर जो भी है इस तरह के मसले तो अक्सर उठते ही रहे है.