अमित शाह ने दिखा दी अपनी पॉवर, पूरी शिवसेना को रोक लिया
अभी के दिनों में अगर आप देखेंगे तो महाराष्ट्र में एक तरह से अलग किस्म का ही माहौल चल रहा है और ये सब लोगो के लिए चिंता का कारण बन रहा है क्योंकि किसी को भी अभी तक ये यकीन नही हो रहा है कि सत्ता में बैठी शिवसेना के लिए एक लड़की यानी कंगना रानाउत इतना बड़ा सरदर्द बन गयी है कि खुद संजय राउत को उनको धमकाना पड़ा है. जी हाँ आपको मालूम हो तो कंगना ने सुशांत केस में कई लोगो को घेरने की कोशिश की थी जिसके बाद में वो मुंबई को पीओके के बराबर तक बोल गयी.
इसके बाद में संजय राउत और शिवसेना के कई नेताओं ने कंगना रानाउत को जमकर के धमकाया और उनके लिए तमाम तरह के अपशब्दों का प्रयोग भी किया गया जिसके कारण बहुत से लोग है जिनको ये बात सही भी नही लगी और कहने लगे कि ये जो हो रहा है गलत ही हो रहा है.
बस इसी के बीच में पहले तो महिला आयोग ने दखल दिया और अब अमित शाह खुद आ गये है. जी हाँ गृह मंत्रालय ने कंगना रानाउत को वाय स्तर की सुरक्षा उपलब्ध करवाई है यानी लगभग दर्जन भर सुरक्षा जवान हर समय कंगना के साथ में मौजूद रहेंगे जिनका काम सिर्फ और सिर्फ कंगना को सुरक्षा देना रहेगा अब चाहे शिवसेना वाले उनको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करे या फिर कोई और करे सबको वो लोग रोक लेंगे क्योंकि ये उनका काम होगा.
ऐसे में कंगना ने भी अमित शाह का धन्यवाद किया है और कहा है कि उनकी जो मदद की गयी है उसके लिए वो धन्यवाद अर्पित करते है क्योंकि कभी एक वक्त में कंगना को भी टेंशन तो थी कि अगर मुंबई वो जाती है तो पता नही शिवसेना के लोग क्या ही करेंगे? मगर अब ये चिंता नही रहेगी.