|

आज का राशिफल: इन राशियों को आज होगा धन लाभ, दो को है पैसा जाने का रिस्क

मेष राशि आपके अन्दर नवीन उर्जा का संचार होगा और कही न कही आप नए कार्य करने की तरफ भी काफी हद तक अपने आपको प्रेरित कर सकेंगे.

वृषभ राशि घरेलू कार्यो में दिन उलझा रह सकता है. मान सम्मान में क्षति हो सकती है इसलिए दिल को थोडा सा मजबूत करके ही रखे.

मिथुन राशि मिथुन राशि के जातको के बारे में अगर हम लोग बात करे तो आपके लिए नौकरी मिलने के पूरे पूरे योग बन रहे है.

कर्क राशि लम्बे खर्चो की गति टूटेगी और पैसा बचना शुरू होगा. नए कार्यो के लिए रूपरेखा बनेगी और जीवन में थोड़ी स्थिरता को आप अपने लेवल पर महसूस कर सकेंगे.

सिंह राशि सिंह राशि के लोगो को थोड़ी स्वास्थ्य सम्बंधित परेशानी बनी रहेगी. अपनी सेहत का पहला ख्याल रखे. थोड़ी सी लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है.

कन्या राशि कन्या राशि के लिए भी बदलाव का काफी बड़ा समय है. आप इस बात को समझ ही सकते है क्योंकि नए व्यापार करने के और काम शुरू करने के भी काफी अच्छे खासे योग बन रहे है.

तुला राशि आपको नौकरी में पदोन्नति मिल सकती है. ऑफिस स्टाफ और ऊपर के सीनिअर लोगो से थोड़ी बनाकर के रखने से कार्यक्षेत्र में फायदा मिलेगा.

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के लोग कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट नही करे और न ही कोई बड़ा फैसला ले वरना नुकसान देखना पड़ सकता है. आपके लिए ये समय इस लिहाज से अच्छा नही है.

धनु राशि
भाई बहनों में प्रेम बढेगा. पत्नी से दूरियां आ सकती है इसलिए थोडा समय परिवार को संभालने में दे.

मकर राशि नए वैवाहिक सम्बन्ध जुड़ने के योग बन रहे है. मांगलिक लोगो की ख़ोज भी पूरी हो सकती है जो थोड़ी सी राहत दे सकता है.

कुम्भ राशि
अगर हम लोग कुम्भ राशि की तो आपको आज के दिन अनर्गल और ज्यादा खर्चे देखने पड़ सकते है इसलिए जेब पहले से ही संभालकर के रखे.

मीन राशि वैवाहिक संबंधो में कटुता आ सकती है पत्नी से क्लेश या फिर घर में भी मतभेद हो सकते है इसलिए कोई बड़ा फैसला लेने से पहले दस बार सोचे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *