आज का राशिफल: किस राशि को धन लाभ, किसे मिलेगा बीमारी से छुटकारा
मेष राशि
आपके लिए आज का दिन आर्थिक दृष्टि से मंद रह सकता है. समय परिवार के साथ में बीतेगा और अधिक फायदे की अपेक्षा न रखे.
वृषभ राशि
पति पत्नी के बीच में प्रेम बढेगा. परिवार में नजदीकिया आएगी. पुत्र प्राप्ति के भी बहुत ही स्पष्ट योग बनते हुए नजर आ रहे है.
मिथुन राशि
आपके वैवाहिक जिन्दगी में छोटी मोटी दिक्कते आ सकती है जिसके चलते आपके लिये परेशानी भी खड़ी हो सकती है. आप अपने वाणी पर संयम रखे.
कर्क राशि
आप आज के दिन काफी ज्यादा व्यस्त रहेंगे. छोटे मोटे खर्च आयेंगे लेकिन उनको लेकर के इतनी बड़ी दिक्कत नही आएगी कि आप परेशान हो.
सिंह राशि
सामाजिक मान सम्मान और लोगो के बीच में आपकी इज्जत में इजाफा होगा. आप एक नए आयाम को छू सकेंगे और फायदा प्राप्त करेंगे.
कन्या राशि
प्रेम सम्बन्ध और अधिक मधुर होंगे. प्रेम कहानियों को एक नया पथ मिलेगा और पति पत्नी के बीच में भी आपको पर बढ़ते हुए नजर आएगा.
तुला राशि
लम्बे समय से जिस कार्य हेतु आप प्रयास कर रहे थे उसे लेकर के आप सफलता हासिल करेंगे और आपका दिन संतुष्टि से भरा बीतेगा.
वृश्चिक राशि
पुरानी स्वास्थय से सम्बंधित दिक्कतों से निजात मिलेगी. लोगो के साथ में ट्यूनिंग बनेगी. दुबारा काम मिलने के भी योग नजर आ रहे है.
धनु राशि
यात्रा करना अशुभ हो सकता है इसलिए यात्रा करने से बचे और जितना हो सके घर पर रहने का प्रयास करे. आपके लिए आज का दिन रिस्की हो सकता है.
मकर राशि
कोई भी बड़ा फैसला न ले और किसी की भी सलाह पर आर्थिक फैसला जैसे इन्वेस्टमेंट आदि न करे वरना ये आपको भविष्य में दिक्कत दे सकता है.
कुम्भ राशि
आपको आज के दिन पैसे से जुड़े फायदे होते हुए नजर आ रहे है. हाँ कोशिश करे कि आप अधिक उत्साहित न हो और शोर न करे.
मीन राशि
विवाह समबन्धित योग बनते हुए नजर आ रहे है. प्रेम विवाह के सपने साकार होंगे और कई मायनों में आप अंजाम तक पहुंचा पाने में सफल रहंगे.