आज PM मोदी और वित्त मंत्री की होगी अहम बैठक, अर्थव्यवस्था को राहत देने के लिए लिया जा सकता है बड़ा फैसला
गौरतलब है कि कोरोना के खिलाफ जंग में लगातार दो मर्तबा किए गए लॉकडाउन से देश की अर्थव्यवस्था थम सी चुकी है। देश को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। लिहाजा अब स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए केंद्र सरकार ने शुक्रवार 12 बजे बैठक बुलाई है। इस बैठक में MSME को राहत प्रदान करने पर विचार किया जा सकता है। बैठक में किसानों की आमदनी, थम सी चुकी अर्थव्यवस्था पर भी विचार किया जा सकता है। राहत पैकेज से MSMEs, एक्सपोर्ट्स, एविएशन, कंस्ट्रक्शन सहित उन सेक्टर को राहत मिलेगी जिनमें बड़ी तादाद में मजदूरों की जरूरत होती है। बताया जा रहा है कि सरकार MSME सेक्टर को राहत प्रदान करने के लिए 20 हजार करोड़ देने पर विचार कर सकती है।
मालूम हो कि इससे पहले भी केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था को राहत देने के लिए राहत पैकेज का एलान किया था। सरकार ने लॉकडाउन से प्रभावित मजदूरों को राहत देने के लिए 1.7 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया था। पैकेज में किसान, दिहाड़ी मजदूर, MSME सेक्टर को बड़ी राहत दी गई है। बीते दिनों लॉकडाउन पार्ट-2 के दौरान गरीब तबके की महिलाओं को उज्वला योजना के तहत मुफ्त मे सिलिंडेर देने का प्रावधान किया गया था। 3 माह तक महिला जनधन अकाउंट में 500 रुपये प्रति माह डाले जाएंगे। साथ ही गरीब बुजुर्गों को 1000 रुपये प्रति माह की मदद की जाएगी। DBT से दिव्यांगों और बुजुर्गों की मदद की जाएगी।