आपको अंधा बना सकता है धूम्रपान, जानिए इसके और भी नुकसान
आपको अंधा बना सकता है धूम्रपान, जानिए इसके और भी नुकसान
आज हम धूम्रपान को लेकर बात करे तो आपको ये बता दें कि एक शोध में पता चला है कि अत्यधिक धूम्रपान की वजह से मधुमेह, फर्टिलिटी में कमी एवं अंधेपन जैसे रोगों की भी बहुत संभावनाएं होती हैं। इसके सिवा भी इसके आंखों पर अनेक दुष्प्रभाव होते हैं।
7वीं 8वीं और 10वीं पास के लिए निकली है बंपर भर्ती 10000 पदों पर होगी भर्ती
आप भी हो गए हैं बेरोजगारी से परेशान ? एक टेस्ट दें और पा लें नौकरी..
ऐसे पहुंचाती है नुकसान
बता दें कि धूम्रपान करने वाले लोगों को अक्सर मधुमेह एवं हाई ब्लडप्रेशर की शिकायत रहती है। इन रोगों में भी आंखों की रोशनी घट जाती है। धूम्रपान के कारण तंबाकू में मौजूद निकोटिन रेटिना एवं ऑप्टिकल नसों पर काफी खतरनाक असर पड़ता है।
और भी है अनेक नुकसान
इसी संग आंखों की सतह पर नमी बनाए रखने हेतु कुछ पदार्थ जिम्मेदार होते हैं। ये पदार्थ ज्यादा धूम्रपान से क्षतिग्रस्त हो सकते हैं। ऐसे में आंखों की सतह की नमी तथा गीलापन समाप्त हो जाता है।
इस कारण आंखों में खुजली या फिर दिखाई देने में धुंधलापन आने की संभावना होती है। एक शोध ये भी दावा करता है कि तंबाकू खाने वाले लोगों में मोतियाबिंद की संभावना थोड़ी अधिक ही होती है।