आलिया भट्ट ने सुशांत सिंह राजपूत पर मौत पर कहा ऐसा, लोग सुनाने लगे खरी खोटी
आलिया ने दी श्रद्धांजली तो लोगो ने सुशांत का अपमान याद दिला दिया. पहले तो ये जानिये कि आलिया भट्ट ने ट्वीट क्या किया था? आलिया ने अपने ट्विटर पर लिखा ‘मैं वाकई में बहुत ही गहरे सदमे में हूँ. मैटर नही करता मैं कितना इसके बारे में सोचती हूँ, पर मेरे पास शब्द नही है. मैं पूरी तरह से तहस नहस हो गयी हूँ. तुम हम लोगो को बड़ी जल्दी छोड़ गये हो. हम तुम्हे याद करेंगे. सुशांत के परिवार को मेरी तरफ से संवेदना.’
I’m in a deep state of shock.
No matter how much I think about it, I don’t have the words.
I’m totally devastated.
You’ve left us too soon.
You will be missed by each and every one of us.
My deepest condolences to Sushant’s family, loved ones, and his fans. 🙏— Alia Bhatt (@aliaa08) June 14, 2020
आलिया का इतना लंबा चौड़ा ट्वीट देखकर के कुछ लोग बड़े नाराज हो गये और उन्हें याद दिलाने लगे कि कैसे उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत का अपमान किया था. जब वो कॉफ़ी विद करण शो में पहुंची थी तो जब सुशांत का जिक्र आया था तो उनके छोटे एक्टर होने का मजाक उड़ाते हुए आलिया ने कहा ‘कौन सुशांत?’ मानो वो सुशांत को जानती ही नही है.
इस बात पर खूब ठहाके लगे थे और करण जौहर भी इसमें शामिल थे. अब बस इसी बात को पकड़ कर के लोग आलिया भट्ट को ख़ास तौर पर ताना दे रहे है कि जब सुशांत के साथ होना था तब तो तुम थे नही और अब ऐसे वक्त में ड्रामा कर रहे हो.