| |

आलिया भट्ट ने सुशांत सिंह राजपूत पर मौत पर कहा ऐसा, लोग सुनाने लगे खरी खोटी

आलिया ने दी श्रद्धांजली तो लोगो ने सुशांत का अपमान याद दिला दिया. पहले तो ये जानिये कि आलिया भट्ट ने ट्वीट क्या किया था? आलिया ने अपने ट्विटर पर लिखा ‘मैं वाकई में बहुत ही गहरे सदमे में हूँ. मैटर नही करता मैं कितना इसके बारे में सोचती हूँ, पर मेरे पास शब्द नही है. मैं पूरी तरह से तहस नहस हो गयी हूँ. तुम हम लोगो को बड़ी जल्दी छोड़ गये हो. हम तुम्हे याद करेंगे. सुशांत के परिवार को मेरी तरफ से संवेदना.’

आलिया का इतना लंबा चौड़ा ट्वीट देखकर के कुछ लोग बड़े नाराज हो गये और उन्हें याद दिलाने लगे कि कैसे उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत का अपमान किया था. जब वो कॉफ़ी विद करण शो में पहुंची थी तो जब सुशांत का जिक्र आया था तो उनके छोटे एक्टर होने का मजाक उड़ाते हुए आलिया ने कहा ‘कौन सुशांत?’ मानो वो सुशांत को जानती ही नही है.

इस बात पर खूब ठहाके लगे थे और करण जौहर भी इसमें शामिल थे. अब बस इसी बात को पकड़ कर के लोग आलिया भट्ट को ख़ास तौर पर ताना दे रहे है कि जब सुशांत के साथ होना था तब तो तुम थे नही और अब ऐसे वक्त में ड्रामा कर रहे हो.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *