|

इंडस्ट्री में कदम रखते ही अनन्या ने इस अभिनेता को कर डाला Kiss, बताया जिंदगी का सबसे अच्छा अनुभव

बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे आगामी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। इस फिल्म में उनके अलावा तारा सुतारिया और टाइगर श्रॉफ को भी मुख्य किरदार निभाते हुए देखा जा रहा है। कुछ समय पहले ही फिल्म का ट्रेलर जारी किया है, फिलहाल ये तीनों ही सितारे अपनी इस फिल्म में प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रहे हैं। बता दें कि अनन्या लंबे वक्त से इंडस्ट्री में डेब्यू को लेकर चर्चा में बनी हुई थीं।
लेकिन अब अपनी पहली फिल्म की रिलीज से पहले ही वह सुर्खियों में भी आ गई हैं। हाल ही में आई खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि,अनन्या को अपनी पहली ही फिल्म में टाइगर के साथ किसिंग सीन देते हुए देखा जाएगा। अब उन्होंने अपने इस सीन को लेकर काफी बातें भी की हैं। दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनन्या ने कहा कि टाइगर के साथ मेरी जिंदगी का पहला किस था। उनसे पहले मैंने कभी किसी को किस नहीं किया था।
अनन्या ने आगे कहा कि, “ये मेरा पहला किस था इसलिए मैं किसी के भी साथ इसकी तुलना नहीं कर सकती। हालांकि यह सिर्फ इतना ही कहूंगी कि ये मेरी लाइफ का सबसे बेस्ट किस था।” गौरतलब है कि, अनन्या के साथ तारा सुतारिया भी इसी फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले ही दोनों ही अदाकाराओं के चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी हो चुकी है।

फिल्मकार पुनीत मल्होत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर हैं। यह फिल्म 10 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। अब देखना यह है कि क्या तारा और अनन्या दर्शकों के दिलों में अपने लिए जगह बनाने में कामयाब हो पाएंगी। फिलहाल इसका जवाब तो वक्त के साथ ही मिल पाएगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *