इन आसान घरेलू उपायों से हटाए चेहरे के अनचाहे बाल
हुत से लोगों के चेहरे पर अनचाहे बाल होते हैं जिनसे वो काफी परेशान रहते हैं और जल्द से जल्द निजात पाना चाहते हैं। फेसियल हेयर आपके चेहरे पर अधिक नजर आते हैं जिससे आपको शर्मिंदगी महसूस होती है। शरीर के बाकी हिस्सों में आने वाले अनचाहे बालों की तुलना में आप फेसियल हेयर के कारण आप अधिक असहज महसूस करते हैं और बार-बार आपका ध्यान इन बालों की ओर जाता रहता है। चेहरे पर अनचाहे बाल होने के पीछे का कारण अस्वस्थ आहार, रक्त में अतिरिक्त एंड्रोजन का उत्पादन या हार्मोन्स का असंतुलन हो सकता है। इसके लिए आपको जरुरी है कि आप सही आहार लें। इसके अलावा कुछ घरेलू उपचारों की मदद से भी आप फेसियल हेयर को हटा सकते हैं। आइए जानते हैं कि फेसियल हेयर को हटाने के लिए कौन से घरेलू उपचार फायदेमंद होते हैं।
हल्दी और दही
फेसियल हेयर को हटाने के लिए हल्दी का इस्तेमाल आप काफी प्रभावी होता है। हल्दी त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं में कारगर उपचार है। औषधीय गुणों के कारण हल्दी का इस्तेमाल पुराने समय से किया जाता रहा है। इस उपाय के लिए आपको हल्दी और दही को मिलाकर एक पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद इसे धो दें। बेहतर परिणाम के लिए इसे सप्ताह में 2-3 बार इस्तेमाल करें।
शुगर और नींबू का स्क्रब
शुगर के इस्तेमाल से आप चेहरे की त्वचा से मृत कोशिकाओं को हटा सकते हैं और नींबू त्वचा की रंगत को हल्का करता है। एक चम्मच चीनी में एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर इसे फेसियल एरिया में लगाएं और इससे सर्कुलर मोशन में स्क्रब करें।
गुलाब जल
गुलाब जल फेसियल हेयर को कमजोर कर देता है इसलिए हर रोज स्किन टोनर की तरह इसका इस्तेमाल करके आप चेहरे के अनचाहे बालों को हटा सकते है। रात को सोने से पहले रुई की मदद से चेहरे पर गुलाब जल लगाएं। रातभर इसे रहने दें और सुबह चेहरा साफ पानी से धो दें।
नींबू और शहद
शहद और नींबू का स्वभाव था चिपचिपा होता है। नींबू आपकी स्किन पर ब्लीचिंग और क्लीजिंग एजेंट का काम करता है और शहद आपकी स्किन को मुलायम करता है। एक चम्मच नींबू का ताजा रस लेकर इसमें चार चम्मच शहद मिलाएं। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। इसे सप्ताह में दो बार एक महीने तक आपनाएं।