इन घरेलू उपायों से हाथों को मुलायम और ख़ूबसूरत बनाएं
ज्यादातर लोग सिर्फ अपने चेहरे को ख़ूबसूरत बनाए रखने की कोशिश करते हैं और हाथ एवं हथेलियों की देखभाल को वह नज़रंदाज़ ही कर देते हैं। चेहरे को सुंदर बनाने के चक्कर में लोग हाथो और पैरों की सुन्दरता को दरकिनार कर देते हैं, जो की अच्छी बात नहीं हैं। आज हम आपको हाथो को सुंदर एवं मुलायम बनाने के उपयोगी घरेलु नुस्खे और उपाय आदि के बारे में आपको बताएँगे। जिन्हें अजमाने से आपके हाथ एकदम से कोमल, सॉफ्ट और मुलायम तो बनते ही हैं, साथ ही यह सुंदर दिखाई भी देने लगते हैं।
हाथो को कोमल एवं सुंदर बनाने के घरेलु तरीके और नुस्खे :-
शहद का करे इस्तेमाल
शहद नेचुरल मॉइस्चराइजर की तरह काम करता हैं, जिससे स्किन को नमी प्राप्त होती हैं। इसके लिए आधा मैश किये गये आलू में 3 चम्मच शहद और थोड़ा सा दूध मिक्स करे। इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स करके अपने हाथों की हथेलियों पर 15 मिनट तक लगा कर रखे। फिर इसे पानी से धो कर साफ़ करले, इससे हाथों की स्किन सॉफ्ट और ब्यूटीफुल बनने लगती हैं।
दूध और निम्बू का रस
थोड़े से दूध को उबालने के बाद इसे ठंडा करले। ठंडा होने पर इसमें ग्लिसरीन और कुछ बूंदे निम्बू की रस की मिलाये। फिर इसे आधे घंटे तक ऐसा ही पड़ा रहने दे। आधा घंटा बीत जाने पर इस मिश्रण से हाथों की मालिश करे। नियमित रूप से इस घरेलु नुस्खे को अजमाने से हाथों की स्किन सॉफ्ट हो जाती हैं।
नारियल के तेल से मालिश
नारियल का तेल बालों के लिए ही नहीं फायदेमंद हैं, बल्कि यह स्किन के लिए काफी ज्यादा लाभकारी हैं। जब हाथों को कोमल बनाने की बात हैं तो नारियल का तेल भी एक अच्छा उपाय हैं। इसके लिए रात को सोने से पहले अपने हाथों की हथेलियों में नारियल का तेल लगाये और सुबह उठते ही आप पाएंगे की आपको हाथ एकदम से मुलायम होने लगे हैं।
साधारण मक्खन
जो मक्खन आप हमेशा नाश्ते आदि में खाते हैं, उसे आप अपनी हथेलियों में लगाये। मक्खन को हाथों में लगाने से स्किन लम्बे वक़्त तक मुलायम और नर्म बनी रहती हैं।