इन तीन अंगों पर भूलकर भी नहीं लगाए साबुन
इन तीन अंगों पर भूलकर भी नहीं लगाए साबुन
स्नान हमारी दैनिक जीवन चर्या का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. स्नान के माध्यम से न सिर्फ हम हमारे शरीर से कई तरह की गंदगी और मेल को बाहर निकाल पाते हैं बल्कि इससे तनाव एवं अशांति से भी राहत मिलती है.
नहाने के लिए आज के समय में तरह-तरह के कॉस्मेटिक्स का प्रयोग किया जाता है जिनमें साबुन, शैंपू आदि शामिल है. लेकिन अपने शरीर पर इन सभी को इस्तेमाल करते समय आपको थोड़ा ध्यान भी रखना चाहिए क्योंकि यह प्राकृतिक चीजें नहीं है जो कोई साइड इफेक्ट नहीं देगी बल्कि यह विभिन्न तरह के केमिकल से तैयार किए जाते हैं.
7वीं 8वीं और 10वीं पास के लिए निकली है बंपर भर्ती 10000 पदों पर होगी भर्ती
आप भी हो गए हैं बेरोजगारी से परेशान ? एक टेस्ट दें और पा लें नौकरी..
शरीर पर कहीं जगह कैसी होती है जहां पर इन चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए बल्कि उन्हें आप सादा पानी आदि से साफ करने का प्रयास करें.
पहला है बालों पर-
बाल पर साबुन का सीधा प्रयोग काफी नुकसानदायक हो सकता है. इससे बालों के झड़ने की समस्या हो सकती है. इसलिए अच्छी कंपनी का शैंपू इस्तेमाल करें.
दूसरा है आंखों पर-
साबुन शैंपू आदि से चेहरा धोते समय आंखें अच्छे से बंद कर लेवे क्योंकि साबुन में सल्फेट नामक केमिकल होता है जो आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है.
अपने कानों पर-
सल्फेट से कानों में भी समस्या हो सकती है. इसलिए नहाते समय इस पर भी ध्यान दें.