इन राशि वालों के लिए बहुत शुभ होता है लाल धागा बांधना
इन राशि वालों के लिए बहुत शुभ होता है लाल धागा बांधना – हिन्दू धर्म में लाल रंग का काफी महत्व है , लाल रंग जहां माता जी को बहुत प्रिय है , वहीं लाल कलर का धागा हनुमान जी को भी बहुत प्रिय होता है , लाल सिंदूर के साथ हनुमान जी को लाल धागा भी बहुत प्रिय होता है , और पूजा पाठ में उन्हें चढ़ाया जाता है , और प्रसाद के रूप में आमजनों में वितरित किया जाता है ।
पर ज्योतिषी के अनुसार कुछ राशि वाले जातकों को लाल धागा हाथ में बधना बहुत शुभ माना जाता है , लाल धागे को पुरुष अपने दाएं और महिला को अपने बाएं हाथ में बाधना चाहिए ।
7वीं 8वीं और 10वीं पास के लिए निकली है बंपर भर्ती 10000 पदों पर होगी भर्ती
आप भी हो गए हैं बेरोजगारी से परेशान ? एक टेस्ट दें और पा लें नौकरी..
प्राइवेट सेक्टर में निकली है बंपर भर्ती विभिन्न पदों पर जल्दी करें आवेदन
हनुमान जी को कुंभ , कन्या और धनु राशियों से बहुत लगाव होता है , ऐसे में इस राशि के जातकों को अपने हाथ में लाल धागा बांधना चाहिए , लाल धागा बधने से इस राशि के जातकों के प्रगति के द्वार खुल जाते है , और इनका दुर्भाग्य इनसे दूर होता है और सुख का अनुभव भी होता है ।