|

इरफ़ान खान और ऋषि कपूर के बाद मशहूर सिंगर वाजिद खान के निधन से बॉलीवुड में शोक

बॉलीवुड जगत के जाने माने सिंगर वाजिद खान का निधन हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वाजिद खान करोना से पीड़ित थे जिसके चलते वो अस्पताल में थे. उनको पहले से ही किडनी की तकलीफ से पीड़ित थे जिसके चलते हुए उनकी दिक्कत दिन ब दिन बढती ही चली गयी.

ऐसे में वो करोना को सहन नही कर पाए और उनका देहांत हो गया. साजिद खान के निधन की खबर सुनते ही बॉलीवुड के बड़े बड़े लोगो ने अपनी तरफ से ट्विटर पर शोक प्रकट किया है. वाजिद खान बॉलीवुड के सबसे टॉप सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर्स में से एक गिने जाते थे जिनका नाम ही काफी था. सलमान खान के तो वो इतने ज्यादा करीबी थे कि उन्होंने सलमान की फिल्म में दर्जनों गाने दे दिए थे.

एक था टाइगर का मश्ल्लाह हो या राऊडी राठौड़ का चिंता ता.. हो सब गाने उनके लाइफ के करियर में एक माइलस्टोन की तरह रहे जिसे उन्होंने पूरी सफलता के साथ में पार किया और इसके लिये उनकी जिस हद तक तारीफ़ की जाये कम ही पड़ जाती है. कही न कही वाजिद खान ने अपने आपको बड़े लेवल पर साबित किया है और इसी वजह से इस वक्त में भी लोग उनको याद कर रहे है और दुख में है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *