इसे पीने के बाद दूर होगी कमजोरी-खून की कमी और जॉइंट पेन, चेहरा भी होगा ग्लोइंग और खूबसूरत
इसे पीने के बाद दूर होगी कमजोरी-खून की कमी और जॉइंट पेन, चेहरा भी होगा ग्लोइंग और खूबसूरत
चिरौंजी को भला कौन नही जानता है, यह हर घर में सूखे मेवे के रूप में उपयोग की जाती है, चिरौंजी हमारी सेहत और सौन्दर्य दोनों के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है, ये हमारे लिए कई तरह से उपयोगी होती है, तो आज हम चिरौंजी के फायदों के बारे में ही बात करने वाले हैं।
कमजोर शरीर वालों के लिए
दूध के साथ चिरौंजी का सेवन करने से शरीर में ताकत का संचार होता है, इसके लिए एक गिलास दूध में 10 ग्राम चिरौंजी डालकर उबाल लें, दूध उबल जाने के बाद इसके गुनगुना रह जाने पर इसमें आधा चम्मच मिश्री पाउडर मिलाकर इसे पी लें, यह कमाल का ड्रिंक खून की कमी से भी छुटकारा दिलाता है, कुछ दिनों तक लगातार इसका सेवन करने से फर्क महसूस होने लगेगा।
सैलरी ₹35000 8वीं 10वीं पास के लिए किस विभाग में निकली है 10000 पदों पर बंपर भर्ती
आप भी हो गए हैं बेरोजगारी से परेशान ? एक टेस्ट दें और पा लें नौकरी..
स्किन प्रॉब्लम के लिए
चिरौंजी को पीसकर लेप को चेहरे पर लगाने से चेहरे के कील मुंहासे और अन्य स्किन प्रॉब्लम्स दूर होती हैं।
पेट की समस्याओ में
चिरौंजी खाने से पेट में गैस नही बनती है, चिरौंजी में बहुत से विटामिन्स जैसे विटामिन C, विटामिन B1, विटामिन B2 आदि पाये जाते है।
सैलरी ₹25000 सुनहरा मौका टाटा कंपनी में निकली है बंपर भर्ती
डायबिटीज और अपच में
चिरौंजी ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित करता है, चिरौंजी के सेवन से कब्ज की शिकायत दूर होती है, यह शरीर की अपच की समस्या को भी दूर कर सकता है।
मोटापा कम करने में
चिरौंजी से बनी चीजें पचने में काफी समय लेती है, जिससे आपको लम्बे समय तक भूख नही लगती है और आपका वजन नियंत्रित रहता है।