इस चीज को लगाते ही दांत का कीड़ा आसानी से निकल जायेगा, कहीं मिल जाये तो घर ले आना
इस चीज को लगाते ही दांत का कीड़ा आसानी से निकल जायेगा, कहीं मिल जाये तो घर ले आना
दांतों का दर्द एक ऐसी समस्या है, जिससे काफी लोग जूझते नजर आते हैं, इसका प्रमुख कारण है दांतों में कीड़े लगना, तो आज हम आपको दांतों से होने वाले कीड़ों के बारे में बताने वाले हैं।
दांतों में अगर कीड़े लगने की वजह से से दर्द रहता है तो खाने पीने में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है, दरअसल अगर दांतों की प्रॉपर तरीके से सफाई न की जाये और मीठी चीजों का ज्यादा सेवन करें तो दांतों में ये समस्या हो जाती है, तो आज दांतों से कीड़ा निकालने के 2 जबरदस्त तरीके बताने जा रहे हैं।
बेरोजगारों के लिए विभिन्न पदों पर निकली है जबरदस्त भारती आज ही करें आवेदन
1- हींग
हींग तो सभी घरों में होता ही है, हींग दांतों से कीड़ा निकालने का अच्छा विकल्प है, इसके लिए आप एक गिलास पानी में 2 चुटकी हींग और 4 चुटकी सेंधा नमक डालकर उबाल लें, अब इस पानी को हल्का गुनगुना हो जाने दें, जब पानी गुनगुना रह जाये तो इस पानी से कुल्ला करें और कुल्ला करते समय कम से कम 10 मिनट तक इस पानी को अपने मुंह में जरूर रखें, ये प्रक्रिया आप दिन में कई बार करें।
2- लौंग
लौंग को दांतों से जुड़े हर मर्ज के लिए एक सटीक इलाज माना जाता है, कीड़ों की समस्या होने पर 2-3 लौंग को बारीक पीसकर फिर इस पाउडर को कीड़े लगे दांत पर लगा लें, अब मुंह को बंद कर लें और लार बनने दें, ध्यान रखें ये लार ही कीड़ा निकालने में मदद करती है, इस लार को मुंह में 5 मिनट तक रोक कर रखें, और फिर नार्मल पानी से कुल्ला कर लें।