ऋषि कपूर के ‘आपातकाल’ वाले ट्वीट पर भड़के लोग, कहा- इनके बयान को गंभीरता से बिलकुल न लें
कोरोना वायरस का तांडव अब भारत में भी शुरू हो चुका है. मरीजों की संख्या में लॉकडाउन के बाद इजाफा देखा जा रहा है. ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री भी इन दिनों इस वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखाई दे रहे है. अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार, ऋषि कपूर जैसे दिग्गज स्टार भी लोगों को इस वायरस से जागरूक करने की कोशिश में लगे हैं. ऐसे में हाल ही में ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का एक बड़ा बयान आया है. जिसमें उन्होंने देश में लॉकडाउन की बजाय आपातकाल घोषित करने की बात कही है. जो यूजर्स को रत्तीभर पसंद नहीं आया है.
दरअसल ऋषि कपूर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए कहा कि, “हमारे प्रिय भारतवासियों. हमें हर हाल में आपातकाल घोषित कर देना चाहिए. देखिए, देश में क्या कुछ हो रहा है. यदि टीवी पर भरोसा करें तो लोग पुलिकर्मियों को और चिकित्साकर्मियों को पीट रहे हैं. स्थिति को नियंत्रित करने का दूसरा कोई तरीका नहीं है. यही हम सभी के हित में है.”
यूजर्स ने किया ट्रोल
बता दें कि ऋषि कपूर का ये ट्वीट जैसे ही लोगों के बीच आया, यूजर्स ने अपने कमेंट की बौछार कर दी. इस राय पर अपनी सहमति जताने के बजाय अधिकांश यूजर उनके इस फैसले के विरोध में दिखाई दिए. एक यूजर ने इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए ऋषि कपूर से पूछा कि, “यह समस्या आपातकाल से कैसे सुधरेगी, जबकि लॉकडॉउन से नहीं सुधरी?” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “सर यह इतना आसान नहीं है. हमारे पास गरीबों के लिए कोई योजना नहीं कि आखिर वे कैसे जिंदा रहेंगे.” इसके बाद एक तीसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा कि, “आपको धन्यवाद, क्या मुंबई के लोग ऋषि कपूर के घर के चारों ओर 70 मीटर ऊंची दीवार बना सकते हैं, ताकि वह आपातकाल का अनुभव करें और खुश रहें.”
दरअसल हाल ही में ऋषि कपूर लोगों पर काफी भड़के थे. यहां तक कि उन्होंने नेटिजन को चेतावनी देते हुए कहा था कि वे उनकी जीवनशैली का मजाक न बनाएं. लेकिन इसके बाद भी यूजर्स ने उनके कथित मदिरा सेवन को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए और जमकर इस पर टिप्पणी की. एक यूजर ने कमेंट में कहा कि, “शराब समस्याग्रस्त सोच पैदा करती है. शांत रहें जनाब कपूर.” तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “शराब पीना और उसे छोड़ना दोनों से समस्या पैदा होती हैं. एक को चुन लें.” जबकि एक एक अन्य यूजर ने लिखा, “रात 9 बजे के बाद के उनके ट्वीट को गंभीरता से न लें.”