एप्पल फिर बना दुनिया का सबसे कीमती ब्रांड, 14.42 लाख करोड़ रुपया है Brands वैल्यू
Read More – तीनों खान की बिग बजट की फिल्मों को ठुकरा चुकी हैं ये अभिनेत्रियां
घर पर आसानी से बनाएं मिक्स फ्रूट क्रीम
चीन में एप्पल के आईफोन की बिक्री भले ही हाल में घटी है, लेकिन रिकॉर्ड हाई सर्विस रेवेन्यू की वजह से कंपनी के शेयरों में तेजी आई है. इसका नतीजा यह हुआ कि लगातार 9वीं बार एप्पल फोर्ब्स की एनुअल बुक में सबसे मूल्यवान ब्रांड बन गया है.
कंपनी का कुल वैल्यूएशन पिछले साल से 12 फीसदी बढ़कर 20600 करोड़ डॉलर यानी 14.42 लाख करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, ऐसा पहली बार हुआ है जबकि एप्पल की ब्रांड वैल्यू 200 अरब डॉलर पार कर गया है. आइए जानते हैं दुनिया के टॉप 10 ब्रांड और उसका कितना है वैल्यू….
ये हैं दुनिया के टॉप 10 ब्रांड पूरी लिस्ट
रैंक—–ब्रांड—– ब्रांड वैल्यू ——1 साल में अंतर
1.—– एप्पल—–$205.5 B—–12 फीसदी
2.—– गूगल——$167.7 B——27 फीसदी
3.—– माइक्रोसॉफ्ट—$125.3 B–20 फीसदी
4.—– अमेजॉन—–$97 B———37 फीसदी
5.—–फेसबुक——$88.9 B——–6 फीसदी
6.—–कोका-कोला—-$59.2 B——3 फीसदी
7.—–सैमसंग—-$53.1 B———11 फीसदी
8.—–डिजनी—-$52.2 B———–10 फीसदी
9.——टोयोटा—-$44.6 B————0 फीसदी
10.—-मैकडोनाल्ड्स—$43.8 B——6 फीसदी
टॉप ब्रांड्स की लिस्ट में 1 भी भारतीय नहीं
फोर्ब्स की इस लिस्ट में 100 ब्रांड्स का नाम शामिल है. लेकिन इनमें एक भी भारतीय कंपनी शामिल नहीं है.