ऐसे करे उनसे पहली मुलाक़ात की तैयारी
ऐसे करे उनसे पहली मुलाक़ात की तैयारी
ज्यादातर लोग यही सोचते हैं लव और रिलेशनशिप में अपने पार्टनर को “आई लव यू” कहना ही सबसे महत्वपूर्ण है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ वक्त बितातें हैं तो आप इस बारे में जरुर सोचते होंगे की अब आपको इस रिलेशनशिप को आगे कैसे लेकर जाना है। पहली मुलाकात अक्सर तनावपूर्ण बन जाती हैं. आप नर्वस महसूस करते हैं.
थोडा अटपटा भी कि कहीं आपके मुंह से कोई ऐसी बात न निकल जाये जो उन्हें पसंद न आये. ज़यादा परेशान न हों और संयम रखें. पहली मुलाकात आपका भविष्य तय नहीं करेगी. पहली मुलाकात में आप सिर्फ एक दूसरे को थोडा सा जान पाएंगे.
सैलरी ₹35000 8वीं 10वीं पास के लिए किस विभाग में निकली है 10000 पदों पर बंपर भर्ती
आप भी हो गए हैं बेरोजगारी से परेशान ? एक टेस्ट दें और पा लें नौकरी..
मुलाकात से पहले जानने कि कोशिश करें कि उनको क्या पसंद है. कोई फ़िल्म या क्रिकेट मैच, म्यूजियम या फिर एक लम्बी सैर. अपने आस पास के स्थानो के बारे में प्लान करें जहाँ आप दोनों इत्मीनान से बातचीत कर सकें. मुलाकात महंगी जगह पर करना बिलकुल ज़रूरी नहीं है.
जब आप दोनों पहली मुलाकात की बाधा पार कर लें और ये जान लें कि आप दोनों कि बात बन जायेगी तो आप अगली मुलाकातों कि तैयारी कर सकते हैं. मुलाकात की जगह और दिन प्लान करने कि ज़िम्मेदारी आप दोनों की बराबर है.
अगली मुलाकातों में आप उन्हें और बेहतर जानने कि कोशिश करें, उनकी पसंद न पसदं, उनका बीता कल, उनके आने वाल कल के सपने इत्यादि. इस से आपको ये निर्णय लेने में मदद मिलेगी कि क्या आप दोनों का साथ में कोई भविष्य सम्भव है या नहीं.