कपूर परिवार के घर तक आ गया कोरोना, दो लोग मिले पोजेटिव
इन दिनों में कोरोना जिस तेजी के साथ में लोगो की जिन्दगी में दस्तक दे रहा है और कितनी ही कोशिशो के बाद में भी लगातार ये बीमारी आम लोगो को परेशानी दे रही है वो सिर्फ इन तक रहेगी इस बात की कोई गारंटी नही है क्योंकि हाल ही में इसने कपूर परिवार के घर में दस्तक दे दी है जिसके बाद से फिल्म इंडस्ट्री में परेशानी उठ खड़ी हुई है. अब से महज कुछ दिन पहले की ही बात है जब बोनी कपूर के घर में उनका एक 23 साल का नौकर पोजेटिव पाया गया.
इसके बाद में तुरंत ही प्रशासन ने उसे अस्पताल भेज दिया और जो लोग कपूर परिवार के है उन सब को होम क्वारंटाइन किया गया. अब क्योंकि उनके घर से एक पोजेटिव निकला था तो सब घर वालो का भी टेस्ट हुआ. इसमें बाकी सब के सब परिवार वाले तो नेगेटिव निकले लेकिन उसी घर में रहने वाले दो और नौकर पोजेटिव पाए गये है. इसके बाद में ऊन दोनों को भी हॉस्पिटल भेज दिया गया है.
अब जिस तरह से कपूर फैमिली के घर में रहने वाले एक के बाद एक नौकर लगातार पोजेटिव निकल रहे है उसके बाद में बॉनी कपूर और जाह्नवी कपूर समेत बाकी सब परिवार वालो पर भी इसका रिस्क काफी ज्यादा बढ़ गया है जो अपने आप में काफी ज्यादा चिंता का विषय है.
अभी पूरा का पूरा क्वारंटाइन में है और सब लोगो पर अच्छे तरीके से नजर भी रखी जा रही है ताकि अगर बाय चांस किसी में कोई लक्षण नजर भी आए तो तुरंत इलाज दिया जा सके. इससे पहले ये हॉलीवुड में भी अपने पाँव पसार चूका है और अब बॉलीवुड में भी अपने पाँव पसारने की जुगत लगा रहा है लेकिन अगर थोड़ी सी सावधानी रखी जाए तो इसे अच्छे से रोका जा सकता है.