काम मांगने गई फेमस एक्ट्रेस के सामने डायरेक्टर ने रखी ऐसी शर्त, पहले मुझे खुश करो फिर..
पायल रोहतगी ने इस बारे में खुलासा करते हुए बताया था कि, वह साल 2011 में एक फिल्म के ऑडिशन के लिए दिबाकर बनर्जी से मिली और निर्देशक ने उनसे डिमांड भी रखी. दिबाकर ने पायल से कहा कि, अपनी स्कर्ट उठाओ और पेट दिखाओ औरजब पायल ने डायरेक्टर की डिमांड का विरोध किया तो उन्होंने काम मिलना बंद हो गया. एक इंटरव्यू में पायल ने बताया था कि, डायरेक्टर ने डिमांड में यह तक कह कहा था ‘पहले तुम मुझे खुश करो फिर तुम्हें काम मिलेगा.’
डायरेक्टर ने खारिज किए आऱोप
पायल रोहतगी ने अपने साथ हुए इस बर्ताव का खुलासा मीटू कैंपेंन (me too campaign) के दौरान किया था. उस बीच सिर्फ पायल ही नहीं बल्कि कई एक्ट्रेसेस खुलकर सामने आई थीं और अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न की घटना दुनिया के सामने रखी थी.मगर जब पायल ने इन बातों के बारे में बताया तो डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी (dibakar banerjee) ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. इसके बावजूद पायल का हौंसला नहीं टूटा क्योंकि, पायल बिना डरे अपनी बातें कहती आई हैं.
गांधी परिवार पर टिप्पणी कर फंसी थी पायल
भले ही पायल ने इंडस्ट्री छोड़ दी हो मगर सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती हैं. देश के हर मुद्दे पर बेबाक होकर अपनी बातें रखती हैं. जिस वजह से कई बार ट्रोलिंग का शिकार भी हो जाती हैं. पायल का अपना यू-ट्यूब चैनल भी है जहां वह अपने वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती हैं. कुछ समय पहले पायल ने स्वतंत्रता सेनानी मोतीलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और फिरोज गांधी के परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी. जिस वजह से हिरासत में लिया गया था.
इस मामले पर जब बवाल मचा तो रोहतगी ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘मुझे मोतिलाल नेहरू पर एक वीडियो बनाने के लिए राजस्थान पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसके बारे में जानकारी मैंने गूगल से ली थी. ऐसा लगता है कि, फ्रीडम ऑफ स्पीच एक मजाक है.’इस ट्वीट के बाद खबर मिली थी कि, पायल को गिरफ्तार नहीं किया गया था सिर्फ हिरासत में लिया गया था. वैसे पायल रोहतगी सोशल मीडिया पर अक्सर ही सनसनी मचाती हैं और कई बार तो एक्ट्रेस के साथ उनकी कैट फाइट भी सुर्खियों में रहती हैं.