किडनी की समस्या से बच्चे भी हो सकते हैं ग्रसित
किडनी की समस्या से बच्चे भी हो सकते हैं ग्रसित
अक्सर देखा गया है कि 30-35 साल की उम्र के बाद या बुजुर्ग लोगों को ही किडनी की समस्या से रुबरू होना पड़ता है। आप यहां गलत साबित हो सकते हैं क्योंकि नए शोध इस ओर इशारा करते हैं कि अब बच्चे भी किडनी की बीमारी से ग्रस्त हो सकते हैं और हो भी रहे हैं।
7वीं 8वीं और 10वीं पास के लिए निकली है बंपर भर्ती 10000 पदों पर होगी भर्ती
आप भी हो गए हैं बेरोजगारी से परेशान ? एक टेस्ट दें और पा लें नौकरी..
यदि बच्चे का वजन नहीं बढ़ रहा है अथवा उसकी शारीरिक वृद्धि असामान्य है, उसको बार-बार दर्द उठ रहा है और पेशाब करने में वो तकलीफ महसूस करता है तो फौरन आपको चिकित्सकीय परामर्श लेना आवश्यक होता है। ये सभी लक्षण उसके किसी किडनी रोग की ओर इशारा करते हैं। बच्चे स्वस्थ रहें इसके लिए किडनी रोग का आरंभिक अवस्था में ही पता लगा लेना बेहद जरूरी होता है।
किडनी रोग के लक्षणों की अन्य पहचान के रूप में बताया जाता है कि सुबह उठने के बाद बच्चे के चेहरे व पैरों के साथ टखने पर सूजन भी दिखाई देती है।
इस बात को अब दिमाग से निकाल दें कि किडनी का रोग सिर्फ बड़ी उम्र के लोगों की बीमारी है। यदि आप अपने बच्चे में बीमारी से संबंधित किसी भी प्रकार के कोई लक्षण को पाते हैं तो फौरन चिकित्सकीय परामर्श जरूर लें।