कुबेर ने खोल दिया बंद किस्मत का ताला, 15 फरवरी शनिवार से करोड़ों में खेलेंगी ये 6 राशियां
कुबेर ने खोल दिया बंद किस्मत का ताला, 15 फरवरी शनिवार से करोड़ों में खेलेंगी ये 6 राशियां
कुबेर महाराज की कृपा से आपको खूब पैसा और सच्चा प्यार मिलेगा, आप अपनी चतुराई से अपने सभी पुराने काम निपटा लेंगे, राजकीय सहयोग से लाभ में वृद्धि होगी, वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा, पूजा-पाठ में मन लगेगा, नए-नए लाभ के अवसर हाथ आने के योग हैं, परिवार की सुख-शांति की चिंता दूर होगी, विद्यार्थी वर्ग की पढ़ाई-लिखाई के प्रति रूचि जागृत होगी, स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा।
आप छोटी-छोटी बातों में खुशी तलाशने की कोशिश करेंगे, आप नई योजनाओं पर विचार कर पायेंगे, जीवन में होने वाले परिवर्तन आपके लिए नई खुशखबरी लेकर आएंगे। अचानक आपकी किस्मत बदलने वाली है। आपके जीवन के सभी प्रकार के कष्टों का निवारण होगा। ǀस्वास्थ्य सम्बन्धी कोई परेशानी नही होगी और आप बाहर घुमने का आनंद ले सकते हैं ǀ
7वीं 8वीं और 10वीं पास के लिए निकली है बंपर भर्ती 10000 पदों पर होगी भर्ती
आप भी हो गए हैं बेरोजगारी से परेशान ? एक टेस्ट दें और पा लें नौकरी..
आपका मन काफी चंचल रहेगा जिसके कारण आपको निर्णय लेने में काफी परेशानी होगी । इस व़जह से कोई भी महत्वपूर्ण काम पूरा नहीं कर पाएंगें। प्रतिस्पर्धियों का सामना करना पड़ेगा लेकिन नए काम को करने की प्रेरणा मिलेगी। आप किसी बौद्धिक या तार्किक चर्चा में भाग लेगें। छोटी यात्रा होने की संभावना है। गणेशजी स्त्रियों को वाणी पर नियंत्रण रखने की सलाह देते हैं
अपने काम में ज्यादा व्यस्त होने से आप अपने परिवार को ज्यादा वक्त नहीं दे पायेंगे l पर दिन के दूसरे भाग में पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। सेहत भी खिली-खिली सी रहेगी। अचानक धन का लाभ भी होगा l अगर कोई काम अटका है तो भगवान गणेशजी का नाम ले उसे पूरा करने में जुट जाएँ आपका काम आसान हो जायेंगा और सफलता भी मिलेंगी
वह 6 राशियां मेष, कुम्भ, सिंह, तुला, मकर और धनु है,