कोरोना का कहर: रोहित शर्मा अपने फैंस को लेकर चिंतित दिखे , video शेयर कर कही ये बात
वीडियो में रोहित शर्मा अपने प्रशंसकों को कोरोना वायरस से बचने की हिदायतें देते हुए नजर आ रहे हैं। वे कह रहे हैं कि कोरोना के चलते पूरा विश्व अभी ठहर सा गया है। बीते सप्ताह हम सभी लोगों को इस वायरस के चलते काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। उन्होंने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए अपने प्रशंसकों को इस वायरस से बचने की हिदायतें दी हैं।
Stay safe everyone. pic.twitter.com/2ABy1XUeTP
— Rohit Sharma (@ImRo45) March 16, 2020
रोहित ने कहा, ‘कोरोना वायरस से हमें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। इस वायरस से पूरी दुनिया एक पल के लिए ठहर सी गई है, जो काफी बुरा है। हम सभी को इस बीमारी से एकजुट होकर लड़ना होगा, सतर्क रहना होगा, सावधानी बरतनी होगी, तभी हम सभी जाकर इस बीमारी को मात दे पाएंगे। रोहित ने आगे कहा कि हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि हम चाहते हैं कि बच्चे अपने-अपने स्कूल जाए। हम मॉल जाना चाहते हैं। थिएटर में फिल्म देखना चाहते हैं। इस दौरान रोहित ने इस बीमारी को मात देने में अहम किरदार अदा कर रहे डॉक्टरों की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैं पूरे विश्व में मेडिकल स्टाफ की तारीफ करता हूं।