कोरोना पर एक्टर ने दिया भड़काऊ बयान, मुंबई पुलिस ने धर दबोचा, हुई जेल
एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना संकट (Corona crisis) का सामना कर रहा है तो दूसरी तरफ कुछ ऐसे बॉलीवुड स्टार्स हैं जो इस स्थिति में भी भड़काऊ बयान दे रहे हैं. हाल ही में विवादित बयान देने के मामले में एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किया गया था. अब मुंबई पुलिस ने जाने-माने एक्टर एजाज खान (ajaz khan) को भी हिरासत में लिया है. हालांकि, इससे पहले भी एजाज खान कई बार सोशल मीडिया पर विवादित बयानों से सुर्खियों में आ चुके हैं इस बार उनका बयान उन्हीं पर भारी पड़ गया है.
भड़काऊ और विवादित बयान देने के मामले में खार पुलिस स्टेशन में आईपीसी धारा 153A, 117, 121, 117, 188, 501, 504, 505(2) के तहत केस दर्ज कर शनिवार को हिरासत में ले लिया. दरअसल, एजाज खान ने गुरुवार को ही फेसबुक लाइव किया था और उसमें कई ऐसी बातें कहीं जिनसे लोगों की भावनाएं आहत हो सकती थीं. एजाज ने अपने वीडियो कहा था, ‘चींटी मर जाए मुसलमान जिम्मेदार, हाथी मर जाए तो मुसलमान जिम्मेदार, दिल्ली में भूकंप आए तब भी मुसलमान जिम्मेदार. लेकिन कभी आपने सोचा है कि इन सबके पीछे आखिर किसकी साजिश है?’
एजाज खान ने अपने इस वीडियो में सारी हदें पार करते हुए आगे कहा था कि, जो भी लोग इस तरह की साजिशें कर रहे हैं उन्हें कोरोना बीमारी हो जाए.एक्टर के इस वीडियो पर कई लोगों ने पुलिस से गिरफ्तारी की मांग की और भड़काऊ बयान देने पर खरी-खोटी भी सुनाई. फिलहाल अब एजाज से पुलिस पूछताछ कर रही है.