|

कोरोना वायरस की जंग में भारत के साथ आया अमेरिका, की इतने करोड़ डॉलर की मदद

चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। भारत में 830 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है। जिसमें से 20 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इसी तरह कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका की हालात की भी काफी ज्यादा खराब है। अमेरिका में अब तक कोरोना वायरस के 1 लाख से ज्यादा मरीज सामने आ चुके है। जिसमें 345 लोगों की मौत गई है लेकिन इन सबके बीच भी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस महामारी से निपटने के लिए भारत समेत 64 देशों की आर्थिक मदद की है। दरअसल डोनाल्ट ट्रंप ने शुक्रवार को 64 देशों की 17.4 करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। जिसमें 29 लाख डॉलर सिर्फ भारत को दिए जा रहे है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के मुताबिक, वह प्रयोगशाला तंत्र स्थापित करने, मामलों की खोज और घटनाओं पर आधारित निगरानी को क्रियाशील बनाने तथा प्रतिक्रिया एवं तैयारी के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की सहायता आदि में मदद करने के मकसद से भारत सरकार को 29 डॉलर की मदद की दी गई है। अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएआईडी) के उप प्रशासक बोनी ग्लिक के मुताबिक, यह नई सहायता अमेरिका के वैश्विक स्वास्थ्य नेतृत्व को और मजबूत बनाएगा। हालांकि अमेरिका आर्थिक मदद के साथ-साथ वेंटिलेटरों की मदद की तैयारी भी कर रहा है। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों के बीच अमेरिका ने वेंटिलेटर और अन्य चिकित्सीय उपकरणों का उत्पादन बढ़ा दिया है। जिसका वितरण जल्द ही अन्य देशों में किया जाएगा।

बता दें कि फरवरी महीने में भी अमेरिका की ओर से 10 करोड़ डॉलर की मदद की गई थी। जिसके बाद अब एक बार फिर अमेरिका आगे आया है। इस दौरान अमेरिकी की तरफ से आर्थिक मदद उन 64 देशों को दी गई है जिन पर कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर देखने को मिल रहा है। गौरतलब है कि अमेरिका में भी कोरोना वायरस का तांडव जारी है। शुक्रावर को अमेरिका में 1,544 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद अब अमेरिका चीन और इटली के बाद ऐसा तीसरा देश बन गया है। जहां पर कोरोना वायरस का खतरा सबसे ज्यादा है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *