कौन है ‘येस बैंक’ की ऐसी स्थिति का ज़िम्मेदार? निर्मला सीतारमण ने किया खुलासा
कौन है ‘येस बैंक’ की ऐसी स्थिति का ज़िम्मेदार? निर्मला सीतारमण ने किया खुलासा- जाने-माने बैंक येस बैंक के हज़ारों ग्राहक आज अपने पैसे निकालने के लिए एटीएम की लंबी लाइनों में लगे रहे। येस बैंक पिछले काफी समय से अपनी जगह बनाए रखने में जूझ रहा था, आख़िरकार सरकार का कमान सँभालने का वक़्त आ ही गया।
गुरुवार के दिन येस बैंक की ट्रांसक्शन्स पर शिकंजा कस लिया गया और प्रति माह के डिपॉज़िट को 50 हज़ार तक सीमित कर दिया गया, रिज़र्व बैंक ने बैंक के बोर्ड की भी जगह ले ली। तभी से ही इस बैंक के ग्राहकों में खौंफ का माहौल बन गया है, सब को अपने पैसों की चिंता होने लगी है।
7वीं 8वीं और 10वीं पास के लिए निकली है बंपर भर्ती 10000 पदों पर होगी भर्ती
आप भी हो गए हैं बेरोजगारी से परेशान ? एक टेस्ट दें और पा लें नौकरी..
प्राइवेट सेक्टर में निकली है बंपर भर्ती विभिन्न पदों पर जल्दी करें आवेदन
हालांकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मुताबिक ग्राहकों को अपने धन की चिंता करने की ज़रुरत नहीं है, 30 दिन में बैंक का पुनर्गठन किया जाने वाला है। आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर येस बैंक की ऐसी स्थिति का ज़िम्मेदार कौन है? कोई भी जान-बूझकर घाटे भरे हालात पैदा नहीं करता लेकिन निर्मला सीतारमण की मानें तो इसके पीछे कांग्रेस का हाथ है।
निर्मला ने कहा-“विपक्ष हमारे ऊपर उंगलियां उठा रहा है, पर मेरे पास उनको दोषी ठहरने का स्पष्ट कारण है”। निर्मला ने बताया कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल (2004-2014) के दौरान कई ऐसे गलत फैसले लिए जिनका भुगतान अब बीजेपी को करना पड़ रहा है। निर्मला ने खुलासा किया कि येस बैंक 2014 से पहले ही ‘अनिल अंबानी ग्रुप’ और ‘वोडाफोन’ जैसी कई अन्य कंपनियों के बोझ के तले दबा हुआ था।
वहीं दूसरी तरफ कोंग्रेसी निर्मला के दावे को गलत बताते हुए बीजेपी को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं। राहुल गाँधी ने ट्ववीट किया- “नो येस बैंक, मोदी और उनके विचारों ने देश की अर्थव्यवस्था तबाह कर दी है”। आप इस बारे में अपने विचार ज़रूर बताएं।