|

क्या आपके हथेली में भी है ये निशान तो जानें कैसा होगा भाग्य

आमतौर पर हर किसी की अमीर बनने की इच्छा होती है जिसके लिए सभी कड़ी मेहनत करते हैं और सफलता की शिखर पर पहुंचते हैं। आज हम आपको आपकी हथेली में मौजूद कुछ ऐसे निशानों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे पता चलता है कि आप अमीर कब बनेंगें, आइए जानते हैं उन निशानों के बारे में-
हथेली के ये निशान बनाते हैं आपको अमीर-
जिस व्यक्ति की हथेली के मध्य भाग में तोमर, रथ, चक्र, बाण या ध्वज का निशान बना होता है, वह राजनीति और व्यापार में बहुत आगे जाता है।
जिस व्यक्ति की हथेली के बीच में तिल बना हो वह बहुत धनवान होता है और सामाज में उसका मान-सम्मान बढ़ता है।
इसी के साथ जिस व्यक्ति के पैर में चक्र या कमल का चिन्ह बना हो वह बहुत ही अमीर होता है। ऐसे व्यक्ति के पास हर तरह की सुख-सुविधाओं को प्राप्त करते हैं।
वहीं जिन व्यक्तियों के दाहिनें पाव के तलवे पर तिल हो वह अच्छए शासक होते हैं। साथ ही जिसकी मध्यमा उंगली के नीचे मणिबंध रेखा तक फैली रेखा स्पष्ट दिखाई दे वह हर सुख को प्राप्त करते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *