ख़ूबसूरती के लिए सिर्फ़ चेहरे का गोरापन ही नहीं बल्कि बालों का खूबसूरत होना भी है बेहद ज़रूरी, जानिए 4 घरेलू उपाय
लड़का हो या फिर लड़की खूबसूरत दिखना हर किसी की चाहत होती है। अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए लड़के हो या फिर लड़कियां हर तरह के नुस्खे अपनाते हैं। अपने चेहरे की सुंदरता को बनाए रखने के लिए लोग महँगे से महँगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसके बावजूद भी वह अपने चेहरे को खूबसूरत नहीं बना पाते हैं। उसी तरफ से हमारे बालों का चमकदार और मजबूत होना भी हमारी खूबसूरती के लिए बहुत ही जरूरी होता है, लेकिन लोग अपनी खूबसूरती के लिए सिर्फ अपने चेहरे को गोरा और खूबसूरत बनाते हैं। वह अपने बालों पर ध्यान नहीं देते हैं। लोग ऐसा सोचते हैं कि अगर हमारा चेहरा सुंदर है तो फिर हम सुंदर दिखते हैं लेकिन आप गलत सोचते हैं, क्योंकि हमारी खूबसूरती के लिए हमारे चेहरे के साथ-साथ हमारे बालों का खूबसूरत और चमकदार होना भी बेहद जरूरी होता है।
पहला घरेलू उपाय-
सबसे पहले आप बेर की कुछ पत्तियां ले और साथ ही साथ नीम की भी कुछ पत्तियों को लेकर उसे बारीक पीसकर उसमें नींबू का रस मिला लें। इसके बाद आप इस पेस्ट को अपने बालों में लगा ले और 2 घंटे के बाद अपने बालों को अच्छी तरह से धो लें। अगर आप 1 महीने तक ऐसा ही करते हैं तो आपके नए बाल उग जाते हैं और बाल झड़ना बंद हो जाते हैं। ऐसा करने से आपके बाल खूबसूरत और चमकदार तो बनते ही हैं साथ ही साथ बाल झड़ना भी बंद हो जाते हैं।
दूसरा घरेलू उपाय-
सबसे पहले आप दो चम्मच ग्लिसरीन, 100 ग्राम दही, 2 चम्मच नारियल का तेल और 2 चम्मच सिरका को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को आप अपने बालों में आधे घंटे तक लगाए रखें। आधे घंटे के बाद आप अपने बालों को अच्छी तरह से साफ कर ले। बालों को धोने के कुछ देर के बाद आप इसमें खट्टी दही लगाए और फिर गुनगुने पानी से अपने बाल को धो लें। ऐसा करने से आपके बाल एकदम मुलायम और खूबसूरत हो जाएंगे।
तीसरा घरेलू उपाय-
भेड़ के दूध में आप एक नींबू का रस मिलाकर अपने सिर में आधे घंटे तक लगाए रखें। इसके बाद आप अपने सिर को गुनगुने पानी से धो लें। अगर आप ऐसा नियमित रूप से करते है तो आप के बाल झड़ना बंद हो जाते हैं और आपके बाल तेजी से बढ़ते हैं और साथ ही साथ आपके बाल बेहद खूबसूरत नजर आते हैं।