खूबसूरत युवती के जाल में फंसे यूपी के कारोबारी की दर्दनाक अंत,पिंकी और बंटी ने कैसे रची पूरी साजिश
पुलिस के मुताबिक,अजय पांचाल की पिंकी भाटी नाम की महिला से दोस्ती थी और अक्सर इनका मिलना जुलना रहता था. इसी अवैध रिश्ते का फायदा उठाने की साजिश पिंकी और उसके पति ने रची.पुलिस के मुताबिक, बंटी ने पिंकी और अजय के अवैध संबंधों का वीडियो बनाकर अजय पांचाल को ब्लैकमैल करने की साजिश रची.पुलिस के मुताबिक, पिंकी ने सोमवार को अजय को मिलने के लिए बुलाया और फिर छत पर पहले से ही मौजूद बंटी और उसके दोस्त कमरे में आ गए.रंगे हाथ पकड़ने पर पैसों की मांग करने लगे.इसी बीच हुई गुत्थम गुथ्था के बाद बंटी और कमल ने चुन्नी से अजय पांचाल की गला घोंटकर कांड कर दिया
पुलिस की मानें तो बंटी को अपनी पत्नी पिंकी और अजय के अवैध रिश्तों की पहले से ही जानकारी थी. इसीलिए उसने अपनी पत्नी के साथ ब्लैकमेलिंग की ये साजिश रची थी. लेकिन जब अजय ने इनका विरोध किया तो इन्होंने उसकी कांड कर दिया कांड के बाद इन्होंने अजय की गाड़ी को पास के हज हाउस के पास ले जाकर खड़ा कर दिया. फिर रात को एक ऑटो में अजय की बॉडी को भी लिंक रोड पर ले जाकर फेंक दिया.पुलिस के मुताबिक,मामले की जांच के दौरान पुलिस ने अजय की फैक्ट्री से निकलने के बाद के सैकड़ों सीसीटीवी खंगाले.
अजय की कॉल डिटेल्स भी खंगाली गई और आखिरकार एक सीसीटीवी में अजय पिंकी के घर में दाखिल होता नजर आया. इस वीडियो के आधार पर पुलिस पिंकी भाटी तक पहुंची और जब इससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सब उगल दिया. पिंकी ने कबूल किया कि अपने पति बंटी और उसके दोस्त के साथ मिलकर ही इसने अजय पांचाल की कांड किया है .
जांच के दौरान पुलिस को वो सीसीटीवी वीडियो भी मिला जिसमें बंटी और उसका साथी रात के अंधेरे में अजय की लाश को ऑटो में डालकर ले जाते हुए नज़र आ रहे हैं. फिलहाल बंटी और कमल दोनों फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.