गुरुवार के दिन पीपल के पेड़ से कर ले बस ये काम , मां लक्ष्मी बरसा देगी अपना आशीर्वाद
शास्त्रों अनुसार अगर पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाया जाए तो हर मनोकामना भी पूरी होती है। कहा जाता है गुरुवार के दिन अगर पीपल के पेड़ की पूजा की जाए तो सारी परेशानियां हमेशा के लिये दूर हो जाती हैं और तो और, अगर शुक्ल पक्ष के गुरुवार के दिन पीपल के पेड़ को जल चढ़ाया जाए तो पूजा का पूरा फल मिलता है।
शास्त्रों की माने तो पीपल पर जल चढ़ाने के अनगिनत लाभ हैं। कहा जाता है कि पीपल के पेड़ पर श्री हरि वास करते हैं और पीपल की पूजा से श्री हरी के पूजन का लाभ और पुण्य मिलता है। आइए आपको बताते हैं पीपल पूजन के कुछ लाभ.
मन से पूजा करने वालो की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। किसी भी तरह की आर्थिक परेशानी को पीपल पूजन कम करता है। परिवार या कपल में कोई मनभेद या क्लेश भी पीपल पूजन दृर कर देता है। किसी भी रुके हुए काम में सफलता प्रदान करता है। माना जाता है कि पीपल की पूजा शुक्ल पक्ष के गुरूवार से शुरू करके कम से कम पांच गुरूवार लगातार करनी चाहिए और हर तरह की परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है।
एक लोटे में जल लेकर उसमे थोड़ी सी पिसी हुई हल्दी, गुड़, शक्कर, चना और कुछ बूंदे गंगाजल की मिला लेना चाहिए और उस जल को अर्पित करते समय ॐ श्री विष्णु का जाप 21 बार करते हुए सच्चे मन से पीपल की परिक्रमा करे। साथ ही साथ पीपल के पेड़ पर एक दीपक भी जलाए। आंखे बंद कर श्री हरी का ध्यान करते हुए अपनी परेशानी याद करे और ईश्वर से प्रार्थना करें कि परेशानी जल्द से जल्द दूर कर दें।