घर की इस दिशा में कभी मत लगाये घड़ी, वरना किस्मत हो जाएगी खराब और बर्बादी आएगी
कई लोग है जो वास्तु शास्त्र को सिरे से नकार देते है और कहते है कि इसमें कोई तथ्य या सत्य नही है लेकिन वही अगर आप करोड़पति लोगो जिनके बड़े ही सुख से भरे परिवार है उनके घर देखेंगे तो उन्होंने सब कुछ वास्तु शास्त्र से करवाया होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि वो मानते है कि इसके पीछे भी एक विज्ञान वाकई में है. चलिए फिर आज हम आपको बताते है घडी से जुडी जानकारी जो आपको काफी मदद या फिर यूँ कहे ज्यादा मदद कर सकती है.
माना जाता है कि घडी को कभी भी दक्षिण दिशा की तरफ नही लगाया जाना चाहिए क्योंकि इससे भाग्य पर बड़ा ही नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और उस घर में रहने वाले परिजनों की आयु भी कम होती है. इस कारण से आप देखेंगे कोई भी आस्तिक व्यक्ति अपने घर में घड़ी दक्षिण दिशा की तरफ कभी भी नही लगाता है.
दक्षिण के अलावा आप किसी भी दिशा पूर्व, पश्चिम या फिर उत्तर की तरफ घड़ी लगा सकते है. ये शुभ होता है और भाग्य के लिए अच्छा साबित होता है लेकिन एक बात का और ध्यान रखे कि ये घड़ी आप दरवाजे के पास में या फिर टॉयलेट के या फिर बाथरूम या फिर वाश बेसिन के नजदीक न लगाये. इनसे दूरी पर ही लगाये तो ही ये शुभ माना जाएगा वरना आप किसी भी दिशा में लगा ले.
इसके अलावा ये मान्यता है कि घड़ी का काँटा कभी भी अपने नियत समय से पीछे न रखे. घड़ी सदैव नियत समय पर या फिर जो समय है उससे दो चार मिनट आगे ही रखे. ये एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है और एहसास करवाती है कि आप समय से पीछे नही बल्कि उससे आगे चल रहे है. इस तरह के वास्तु के नियम होते है जो जीवन में काफी अधिक सहायता करते है.