घर पर इस तरीके से बनाएं हैंड सैनिटाइजर, सब वायरस रहेंगे दूर
जैसा कि आपको पता ही होगा कि कोरोनावायरस से अभी बहुत ही ज्यादा तबाही मची हुई है चीन से निकली यह कोरोनावायरस अभी तक 155 देशों में दस्तक दे चुकी है और भारत में तीन की मौत भी हो चुकी है और 130 से ज्यादा केस आए हैं और न्यू चरण में आप देखते ही होंगे कि आपको सैनिटाइजर का यूज करने के लिए बोला जा रहा है और मार्केट में सेनीटाइजर बहुत ही मांगे बिक रहे हैं तो चलिए जानते हैं कि घर में सैनिटाइजर कैसे बनाएं
7वीं 8वीं और 10वीं पास के लिए निकली है बंपर भर्ती 10000 पदों पर होगी भर्ती
आप भी हो गए हैं बेरोजगारी से परेशान ? एक टेस्ट दें और पा लें नौकरी..
प्राइवेट सेक्टर में निकली है बंपर भर्ती विभिन्न पदों पर जल्दी करें आवेदन
सामग्री:
- एलोवेरा जेल
- गुलाबजल
- वोडका
- टी ट्री ऑयल- 3 बूंद
- लेवेंडर ऑयल – 4 बूंद
- स्वींडर ज बोतल
बनाने का तरीका
सबसे पहले आधी स्वीा। ज बॉटल को एलोवेरा जेल से भर लें। अब इसमें गुलाबजल डालकर एलोवेरा जेल को थोड़ा पतला कर लें। अब इसमें थोड़ी-सी वोडका, 5 बूंद टी ट्री ऑयल व 6-7 बूंद लेवेंडर ऑयल मिक्से करें। बोतल को बंद करके अच्छीक तरह शेक करें, ताकि सारी चीजें मिक्सद हो जाएं। आपका हैंड सैनेटाइजर तैयार है।
क्यों फायदेमंद है यह सैनेटाइजर
इस हर्बल सैनेटाइजर में मौजूद टी-ट्री व लेवेंडर ऑयल बैक्टीरिया व वायरस का खात्मात करने के लिए बेस्टर है। वहीं इसमें मौजूद एलोवेरा जैल हाथों को ड्राई नहीं होने देगा। इसे लगाने से हाथ भी बिल्कु ल ड्राई नहीं होंगे। आप इसे अपनी पॉकेट या पर्स में भी कैरी कर सकती हैं। यह हाथों को बेहद सॉफ्ट व खुशबूदार भी रखेगा।