लोग सुंदर दिखने और त्वचा को निखारने के लिए कितना कुछ करते हैं लेकिन कुछ ऐसे घरेलू उपाय हैं जिससे त्वचा में तो निखार आता ही है साथ ही इससे त्वचा को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचता है। मुल्तानी मिट्टी भी उन्हीं घरेलू चीजों में से एक है जिसका इस्तेमाल त्वचा ही नहीं बल्कि बालों के लिए भी फायदेमंद है। तो और क्या है मुल्तानी मिट्टी के फायदे आइए जानते हैं।
मुल्तानी मिट्टी के फायदे-
1- मुल्तानी मिट्टी कई गुणों से भरपूर होती है। इसमें मौजूद आयरन, सिलिका, मैग्नीशियम और कैल्शियम जैसे प्राकृतिक तत्व त्वचा और बालों की समस्याओं को दूर करते हैं।
2- मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल त्वचा को साफ कर शाइनिंग देता है।
3- मुल्तानी मिट्टी को सुबह या शाम 5 मिनट तक चेहरे पर लगाने से ऑयली स्किन की परेशानी दूर हो जाती है। इसमें मौजूद तत्व मुहांसों को भी दूर करने में मदद करते हैं।
4- चेहरे पर टैनिंग को हटाने के लिए और चेहरे पर रंगत लाने के लिए भी इसका इस्तेमाल फायदेमंद होता है। स्किन पर टेक्सचर को अच्छा करने में भी मुल्तानी मिट्टी बहुत काम आती है।
5- इसके इस्तेमाल से त्वचा में तो निखार आता ही है साथ ही इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते हैं। इसका नियमित इस्तेमाल दाग धब्बों को दूर करने में सहायक होता है।
6- त्वचा को मुलायम बनाने में भी इसका प्रयोग फायदा पहुंचाता है।
7- मुल्तानी मिट्टी से बालों को मुलायम और चमकदार बनाने में सहायता मिलती है।