चावल के आटे से निखारें खूबसूरती
चावल के आटे से निखारें खूबसूरती
चावल के आटे से बना फेसपैक चहेरे को खूबसूरत बनाता है। इसे निम्न प्रकार बनाया जा सकता है।
1 : एलोवेरा जेल व चावल के आटे द्वारा
चावल के आटे में एलोवेरा जेल मिलाकर उसका फेसपैक बनाया जा सकता है। चावल का आटा चेहरे की रंगत निखारने में तथा एलोवेरा चेहरे से मृत त्वचा को निकलता है।
सैलरी ₹35000 8वीं 10वीं पास के लिए किस विभाग में निकली है 10000 पदों पर बंपर भर्ती
आप भी हो गए हैं बेरोजगारी से परेशान ? एक टेस्ट दें और पा लें नौकरी..
2 : शहद व चावल का आटा
2 चम्मच चावल के आटे में 1 चम्मच शहद मिलाकर उसका फेसपैक बना लें। उसके बाद उसे 20 मिनट लगाकर अच्छी तरह धो लें। शहद भी हमारे चेहरे को निखारने में अच्छी भूमिका निभाता है।
3 : नींबू व चावल का आटा
2 चम्मच चावल के आटे में नींबू का रस मिलाकर उसे चेहरे पर अच्छी तरह लगा लें। नींबू चेहरे के लिए अधिक फायदेमंद होता है। इसे 20 मिनट तक चेहरे पर लगकर धो लें।