|

जज्बे को है सलाम, मजदूर मां-बाप की मेहनत रंग लाई, बेटा बना सबसे युवा IPS अफसर

यह कहानी है देश के सबसे युवा आईपीएस आफिसर साफिन हसन की। जिन्होंने मात्र 22 साल की उम्र में देश के सबसे कम उम्र का आईपीएस आफिसर बनने का रिकार्ड अपने नाम पर दर्ज करवाया है। हसन के माता पिता राजकोट गुजरात के रहने वाले हैं। उनके पिता मुस्तफा एक हीरा कारोबारी के पास हीरा तराशने का काम करते थे और मां नसीम बानो ने भी मेहनत मजदूरी कर अपने बेटे को आईपीएस बनाने का निर्णय लिया था। उनके बेटे हसन ने भी अपने माता पिता का यह ख्वाब पूरा कर दिखाया।

संघर्षों से भरा हुआ है इनका रास्ता

गुजरात कैडर के आईपीएस हसन व उनके माता पिता का जीवन संघर्ष व कठिन रास्तों से भरा हुआ था। यह परिवार मुश्किल से ही जीवन यापन करने के लिए पैसा जुटा पाता था। उत्तर गुजरात के बनासकांठा के पालनपुर तहसील के छोटे से गांव कणोदर में हसन ने अपनी प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की थी। इसके बाद वह इंजीनियरिंग करने के लिए सूरत रवाना हो गए। इसी दौरान हसन ने गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा पास की और जिला रजिस्ट्रार बनकर कामयाबी की राह पर चल दिए।

हसन यूपीएससी करना चाहते थे

इसके बावजूद हसन का मन आईएएस और आईपीएस बनने के लिए ललायित रहता था। तभी उन्होंने ठाना कि वह इस परीक्षा को देकर अपना व अपने परिवार का सपना पूरा करेंगे। उन्होंने यूपीएससी की पूरी तैयारी की और परीक्षा में बैठ गए। परिणाम उनके अनुरूप आया और वह 570 वीं रैंक लेकर आईपीएस अफसर बनने में सफल हो गए। इस तरह से युवा पुलिस अधिकारी हसन और उनके परिवार ने कठिन परिश्रम और मेहनत के दम पर सफलता का झंडा लहराने में कामयाब रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *