|

जिंदगी में आ रही है परेशानी तो कर ले यह उपाय पैसा भी बरसेगा और मुश्किलें भी होगी खत्म

हम लोग ऐसा अक्सर देखते है कि जिन्दगी में कई लोगो के दिक्कते ख़त्म ही नही होती है बस बढती ही चली जाती है और ये इस कदर बढती है कि इसकी कोई हद ही नही है. ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि हम लोगो के आस पास में एक नकारात्मक ऊर्जा का वास हो जाता है जो कई बार वास्तु दोष के चलते, कभी शनि प्रकोप के चलते, कभी बुरी नजर के चलते या किसी और कारण के चलते होता है. ऐसे में हम कितनी ही कोशिश कर ले लेकिन जिंदगी को ऊपर ले जा नही पाते है.

ऐसे में बड़े ही आसान और सरल से उपाय होते है जिनको अगर आप करते है तो आपको काफी हद तक कम से कम इस मामले में सहायता मिल सकती है और आप   कई मायनों में सही स्तर पर पहुँच भी सकते है, बड़ी बात ये है कि उपाय कोई अधिक मुश्किल भी नही है.

इसके लिए आपको जरूरत है बस एक गिलास गंगाजल की, एक ताम्बे के बर्तन की, सिन्दूर की और साथ ही साथ में घी से भरे दीपक की. आप सप्ताह के किसी भी शुभ दिन को अपने ईष्ट के सामने या गणेश जी या फिर महादेव के सामने पीले रंग के वस्त्रो में बैठ जाए और घी का दीपक जलाकर के उनका ध्यान करे और फिर उस दौरान गंगाजल को पूजा मंदिर में रखे और फिर पूजा जब समाप्त हो जाए तो फिर आप लौंग को ऊस गंगाजल में डुबो दे और फिर उससे पूरे घर में छिडकाव कर दे.

अंत में जो सिन्दूर है वो घर की सुहागन को दे और उससे कहे कि जब वो अपने सर पर सिन्दूर लगाये तब वो गरीबो को बांटने के लिए लड्डू अपने पास में रखे और उस पर भी हल्का सा सिन्दूर छिड़ककर इनको गरीबो में बाँट दे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *