जिनके नाम में आ जाते हैं यह अक्षर, वे लोग जीवन में जरूर बनते हैं करोड़पति
जिनके नाम में आ जाते हैं यह अक्षर, वे लोग जीवन में जरूर बनते हैं करोड़पति – इंसान जन्म के साथ साथ अपना भाग्य अभी अपने साथ ही लाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ज्ञात होता है कि कि किस नक्षत्र में जन्म लेने वाला कितना बलवान और धनी हो सकता है। ९ नक्षत्र को सबसे शुभ और बलवान माना जाता है इसमें जन्म लेने वाला अपने जीवन में अवश्य ही करोड़पति बनता है।
(के,को,हा,ही) नक्षत्र में पैदा होने वाले व्यक्ति को अचानक सफलता मिलती है और बाकी के अनुसार जीवन में बड़े कार्य होने लगते हैं जिस कारण बीए व्यक्ति बुद्धिमान कहलाते है।
(वे,वो,का, दी) इस नक्षत्र में जन्मे व्यक्ति अपनी मेहनत लगन और बुद्धिमता से अपने जीवन की तमाम कठिनाइयों को पार करके जीवन में आगे बढ़ते हैं और बात भी के अनुसार सभी लालसा और ख्वाहिशें पूरी कर लेते हैं।
7वीं 8वीं और 10वीं पास के लिए निकली है बंपर भर्ती 10000 पदों पर होगी भर्ती
आप भी हो गए हैं बेरोजगारी से परेशान ? एक टेस्ट दें और पा लें नौकरी..
प्राइवेट सेक्टर में निकली है बंपर भर्ती विभिन्न पदों पर जल्दी करें आवेदन
(पे,पो,रा,नी) इस नक्षत्र में जन्मे लोगों पर मंगल की अपार कृपा होने के कारण अपनी कला और अपने गुणों के कारण प्रभावशाली रहते हैं और कला तथा व्यापार में अपार सफलता हासिल करते हैं।
(हू, हे,हो, डा) इस नक्षत्र में जन्मे लोगों पर माता रानी की असीम कृपा रहती है यह बुद्धिमान, विवेकशील, सुशील और धनवान होते हैं। परंतु अपनी मेहनत से कभी पीछे नहीं हटते हैं विरासत में मिली संपत्ति को हमेशा बढ़ाने की कोशिश करते हैं इस प्रकार के लोग बहुत अच्छे लेखक ,पत्रकार, कवि या प्रशासनिक अधिकारी होते हैं।