तारा सुतारिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर की अपनी बेहद बोल्ड फोटोज
तारा अपने आप में काफी बड़ा नाम रखती है और स्टूडेंट ऑफ द इयर टू से एंट्री लेने के बाद से ही वो लोगो के दिलो की तरह से धड्कन ही बन गयी है जो कि हम लोग देखते ही है.
तारा का यही अंदाज तो सब लोगो को पसंद भी आता है और ये बात हम लोग भी जानते है. तारा सुतारिया की पॉपुलैरिटी का अंदाज आप इसी बात से लगा लीजिए कि अभी उनको बॉलीवुड में ठीक से एंट्री लिए कोई ज्यादा वक्त भी नही हुआ है और अब से ही उनको 46 लाख लोग ऊनको इन्स्टाग्राम अकाउंट पर फोलो करते है
जो कोई छोटा नम्बर बिलकुल भी नही है. उनके फोटोज पर भी कई दफा मिलियंस में लाइक्स करते है जो लोगो के दिलो में ऊनके प्रति जो आकर्षण है उसको बताते है.
View this post on Instagram
🦋 @hellomagindia @manishmalhotra05 @taras84 @mehakoberoi @deepagurnani 💖📸💫
तारा सुतारिया का यही अंदाज है जो कही न कही सब लोगो को पसंद आता ही है और ये बात हम तो क्या सब लोग जानते है. वैसे तो तारा एक लम्बे वक्त से इंडस्ट्री में है वो टीवी शोज में भी काम कर चुकी है और फिल्मो में भी, मरजावां और तड़प आदि में काम करके तारा ने अपना नाम काफी ज्यादा बड़ा कर लिया है
और अब तो वो लोगो के दिलो की चहेती होती जा रही है और ये बात अपने आप में सच भी है. जिस तरह से तारा ने अपने आपको इतनी उंचाई पर पहुंचाया है
वो हर किसी के लिए संभव भी नही है मगर फिर भी चीजे होती है और लोग इस पर अपनी अपनी तरह से राय रखते है. बाकी तारा की खूबसूरती का तो कोई तोड़ ही नही है.