|

तिरूपति बालाजी में है 9 हजार किलो से भी ज्यादा सोना

हिन्दू धर्म अपने आप में कई हजारो साल पुराना है और इससे जुडी मान्यताएं तो बड़ी ही गजब है जिनका कोई पार नही है. बात अपने आप में कही न कही ठीक भी है और लोग इसे मानते भी है. आप या आपके परिवार से भी कई लोग है जो तिरूपति बालाजी के दर्शन करने के लिए जा चुके होंगे. यहाँ पर लाखो की संख्या में श्रद्धालु आते रहते है और प्रभु का आशीर्वाद लेते है. सबकी अपनी अपनी श्रद्धा है जिसके आधार पर वो पूजा आदि करते है.

मगर आप सब जानने के बावजूद तिरूपति बालाजी से जुड़े हुए वो रोचक तथ्य नही जानते होंगे जो अक्सर किताबो के पन्नो की गहराइयो में मिलते है और इनको जानने के लिए काफी ज्यादा मेहनत भी करनी ही पडती है. ये यूँ ही हर किसी को नही मिल जाते है.

  1. भगवान् बालाजी के जो बाल है वो बिलकुल ही रेशमी है और उनमे कभी भी उलझन नही आती है.
  2. इसी मंदिर से सिर्फ 23 किलोमीटर दूर एक गाँव है जहाँ पर बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित है. यहाँ की महिलाए ब्लाऊज नही पहनती है. इसी जगह से मंदिर के लिए फूल प्रसाद आदि आते है.
  3. बालाजी की पीठ की रोज सफाई की जाती है लेकिन जब भी उसकी सफाइ होती है उसके बाद भी वहाँ गीलापन रहता है और कान लगाने पर समंदर की आवाज आती है.
  4. बालाजी के मंदिर के गर्भगृह में जो दीपक है वो हजारो सालो से जल रहे है और बस जलते ही जा रहे है. ये कब से है इसका अंदाजा तो किसी को भी नही है.
  5. बालाजी के जलकुंड में जो चीजे विसर्जित की जाती है वो यहाँ से 20 किलोमीटर दूर वेरुपेडू में बाहर निकलती है.
  6. बालाजी को हर रोज सजाया जाता है. उनको नीचे धोती और ऊपर साडी पहनाई जाती है जिससे कि वो और अधिक सुन्दर लगे.
  7. तिरूपति बालाजी के पास भारी गोल्ड रिजर्व है जो लगभग 9 हजार किलो का है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *