नदी में गिर कर जिन्दगी के लिए तड़प रहा था हिरन, भारतीय सेना के जवानो ने अपनी जान जोखिम में डाल बचाया
भारतीय सेना दुनिया की सबसे प्रोफेशनल फोर्सेज में से एक कही जाती है जो अपने आप में बहुत ही ज्यादा न सिर्फ शक्तिशाली है बल्कि साथ ही साथ में मददगार भी हर किसी के लिये साबित होती है. चाहे वो इंसान हो या फिर पशु हो ये सबकी मदद करती है और इसी का उदाहरण हाल ही में देखने में भी आया जिसने सब लोगो का कही न कही दिल ही जीत लिया. ये किस्सा अरुणाचल प्रदेश का है जहाँ पर 2 जून को ये घटना घटित हुई.
यहाँ पर देखते ही देखते नदी में एक बहुत ही ख़ास और दुर्लभ प्रजाति की मादा हिरन गिर गयी. उसके गिरते ही आर्मी के लोगो को बोला गया जो कि वहां पर मौजूद थे और उन्होंने वही किया जो उनको करना चाहिए. उन्होंने अपनी जान हथेली पर ली और एक हिरन के लिए वो उस नदी के क्षेत्र में चले गये.
Unit of #IndianArmy successfully rescued a female Barking Deer from Jiding Kho River #Arunachal on 02 Jun. It was given first aid in coord with the local Forest Dept & later released in Eagles Nest Wildlife Sanctuary@adgpi @SpokespersonMoD @MyGovArunachal @moefcc @WWF pic.twitter.com/PBpKnRhAns
— EasternCommand_IA (@easterncomd) June 4, 2020
वहाँ पर जाके उन्होंने हिरन को अपने कब्जे में लिया और लेकर के दुबारा तट पर आये जिसके बाद में तब जाकर के वो बची. उसके अन्दर पानी चला गया था जिसके चलते उसे थोडा हिलाया डुलाया गया और स्वस्थ किया गया जिसके कारण वो ठीक हो गयी.
इसकी तस्वीर भी हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट की गयी तो लोग इस मामले में काफी ज्यादा खुश हो गये और कहने लगे कि एक तरफ तो वो लोग है जो उस मादा हथिनी के साथ में ऐसा व्यवहार करते है और एक तरफ हमारी भारतीय सेना है जिसने अपने पूरे दम के साथ में लोगो को बचाने पर ही हमेशा जोर दिया है. अगर हम लोग बात करे सेना की तो जब कश्मीर में भी ऐसे बाढ़ आदि आती है तो भारतीय सेना के जवान इसी तरह से सबकी मदद करते है और ऐसी कई तस्वीरे वायरल होती है जो दिल को अक्सर ही छू लेने वाले होती है.