|

नहीं टिक रहा धन तो घर में स्थापित करे माँ लक्ष्मी की चरण पादुका, जानिए इसके लाभ और नियम

हिन्दू धर्म में माँ लक्ष्मी को धन की देवी कहा गया है | लक्ष्मी माता धन-धान्य और वैभव की की देवी है | जिस किसी भी व्यक्ति पर माँ लक्ष्मी की कृपा होती है, उसे अपने जीवन में कभी धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है | यही वजह है कि लोग माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते है | आज हम आपको ऐसा ही एक चमत्कारी उपाय बताने जा रहे है |

माँ लक्ष्मी की चरण पादुका
 
माँ लक्ष्मी की चरण पादुका को बहुत ही प्रभावी बताया जाता है | बताया जाता है कि माँ लक्ष्मी की चरण पादुका को पूजाघर में रखना चाहिए और घर में तिजोरी में या धन रखने के स्थान पर रखना चाहिए | इससे माँ लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है, साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का स्तर भी बढ़ने लगता है | बता दे माँ लक्ष्मी वहीँ आकर्षित होती है, जहाँ सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है |
चरण पादुका के 16 शुभ चिन्ह
लक्ष्मी माँ की चरण पादुका अष्ट धातु से बनी होती है | इसके अलावा माँ लक्ष्मी की चरण पादुका पर 16 चिन्ह बने होते है, अर्थात प्रत्येक चरण पर 8 चिन्ह | इसी वजह से माँ लक्ष्मी को अष्ट लक्ष्मी कहा जाता है | ये 16 चिन्ह 16 कलाओ के प्रतीक है, जो माता को षोडशी कहलवाती है | माता की 16 कलाएं इस प्रकार है अन्नमया, प्राणमया, मनोमया, विज्ञान या, आनंदमयी, अतिशयिनी, विपरिनाभिमी, संक्रमिनी, प्रभाव, कुंथिनी, विकासिनी, मर्यदिनी, सन्हालादिनी, आह्लादिनी, परिपूर्ण और स्वरुपवस्थित हैं |
चरण पादुका के लाभ
  • अष्ट धातु से मिलकर बानी चरण पादुका बेहद शुभ मानी जाती है, ये सकारात्मकता के प्रवाह को बढाती है |
  • इसे घर में स्थापित करने से धन के आवक के साथ सुख शांति भी बढ़ती है |
  • कार्यक्षेत्र पर स्थापित करने से लाभ बढ़ने लगते है |
  • दूकान पर रखने से ग्राहकों और बिक्री बढ़ने लगती है |
  • घर में स्थापित चरण पादुका के प्रभाव से परिवार में सकारात्मकता बढ़ती है |
  • घर में मौजूद नकारात्मक शक्तियां दूर होने लगती है
  • घर की आर्थिक स्थिति में सुधार आने लगता है |

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *