नाश्ते में बनाये नए तरीके से ब्रेड ऑमलेट सैंडविच
ब्रेड ऑमलेट सैंडविच को बनाना बहुत ही आसान है। आप इसे सुबह या शाम के नाश्ते में बनाकर अपने दिन अच्छा कर सकते है। इसे बनाने की सामग्री आसानी से घर पर मिल जाती है आप जब चाहे इसे बना सकते है। आज हम आपके लिए लाये है एक आसान विधि जिसकी मदद से आप लाजवाब ब्रेड ऑमलेट सैंडविच बना सकते है। नीचे दी गई विधि को फॉलो करे और मज़ेदार ब्रेड ऑमलेट सैंडविच बनाकर सबको खुश करे।
तैयारी में लगने वाला समय : 30 मिनट
पकाने में लगने वाला समय : 20 मिनट
तैयार परोसे : 4 व्यक्तियों के लिए
ब्रेड ऑमलेट सैंडविच बनाने के लिए सामग्री
- 8 ब्रेड स्लाइस
- 2 अंडे
- 3 हरी मिर्च
- 2 प्याज़ बारीक़ कटे हुए
- 1 टमाटर बारीक़ कटा हुआ
- 1 टी स्पून हरा धनिया
- 1 टी स्पून मक्खन
- 1/2 टी स्पून हल्दी पाउडर
- नमक स्वादानुसार
ब्रेड ऑमलेट सैंडविच बनाने की विधि
-
ब्रेड ऑमलेट सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले दोनों अंडो को एक बाउल में फोड़ ले और उनके अंदर का मिश्रण निकाल ले। बाहर के कवर को फेक दे।
-
अब इसी अंडे के मिश्रण में बारीक़ कटा हुआ प्याज़, टमाटर, हरी मिर्च, हरा धनिया, हल्दी पाउडर, नमक डाले और अच्छी तरह से मिश्रण को फेट ले ताकि आपका मिश्रण स्वादिष्ट बने।
-
इतना करने के बाद एक नॉन स्टिक का तवा ले और उसे गैस पर रखे। अब स्पून या कलछी की मदद से इस मिश्रण को तवे पर फैलाये। तवे पर बटर लगाए। जब ऑमलेट एक तरफ से सिक जाए तो उसे पलट दे और दूसरी तरफ से भी बटर लगाकर अच्छे से सेके।
-
अब आपका ऑमलेट बन गया है ब्रेड का स्लाइस ले उसपर बटर लगाए उसपर बना हुआ ऑमलेट रखे और दूसरा ब्रेड का स्लाइस रख कर कवर कर दे।
-
अब सैंडविच मेकर को गरम करे। उसमे बना हुआ सैंडविच रखे और 2 मिनट तक ग्रिल करे। सारे मिश्रण से इसी तरह सैंडविच बनाकर ग्रिल कर ले। कुछ ही देर में आपका स्वादिष्ट और लाजवाब ब्रेड ऑमलेट सैंडविच बनकर तैयार है इसे प्लेट में निकाले और सभी को सॉस के साथ सर्वे करे।